Begin typing your search above and press return to search.

Type-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई Portronics Lithius Cell बैटरी, ₹449 में पाएं 1480mAh की पावर

Portronics Lithius Cell USB-C Rechargeable Battery Launched: Portronics ने भारत में अपनी नई Lithius Cell USB-C रिचार्जेबल बैटरियां लॉन्च की हैं। ये बैटरी AA और AAA दोनों प्रकार में आती हैं और डायरेक्ट Type-C चार्जिंग सपोर्ट देती हैं। 1.5V स्टेबल आउटपुट, स्मार्ट LED इंडिकेटर और मल्टी-लेयर सेफ्टी के साथ ये बैटरियां लंबे समय तक चलने वाली हैं।

Portronics Lithius Cell USB-C Rechargeable Battery Launched in India News Hindi
X

Photo Source: portronics.com

By swapnilkavinkar

Portronics Lithius Cell USB-C Rechargeable Battery Launched in India News Hindi: दिग्गज टेक एक्सेसरीज ब्रांड Portronics ने भारत में अपनी नई 'Lithius Cell' सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ये कोई साधारण बैटरीज नहीं हैं, बल्कि ये रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरीज हैं जो एक खास तकनीक के साथ आती हैं। कंपनी ने इनमें डायरेक्ट चार्जिंग का फीचर दिया है, जिससे आपको अलग से कोई भी भारी-भरकम डॉक या चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Portronics Lithius Cell के खास फीचर्स

Portronics ने इन सेल्स को AA और AAA दोनों तरह के वैरिएंट्स में पेश किया है, जो आमतौर पर हमारे घर के हर रिमोट या खिलौने में लगते हैं। इनका सबसे बड़ा आकर्षण इनमें लगा हुआ बिल्ट-इन USB Type-C पोर्ट है। इसका मतलब है कि आप अपने स्मार्टफोन के चार्जर या किसी भी Type-C केबल से इन्हें सीधा चार्ज कर सकते हैं। यूजर की सुविधा के लिए कंपनी ने हर बैटरी पर एक स्मार्ट LED इंडिकेटर भी दिया है। जब आप इसे चार्जिंग पर लगाएंगे तो लाइट ब्लिंक करेगी और फुल चार्ज होने पर यह लाइट स्थिर (स्टेडी) हो जाएगी, जिससे ओवरचार्जिंग का डर नहीं रहेगा।

बैटरी कैपेसिटी और परफॉरमेंस

पावर और बैकअप के मामले में भी ये सेल्स काफी दमदार नजर आते हैं। कंपनी के मुताबिक, Lithius Cell 1.5V का स्टेबल आउटपुट प्रदान करते हैं जो गैजेट्स की हेल्थ के लिए अच्छा है। अगर हम कैपेसिटी की बात करें तो, Lithius Cell AA वैरिएंट में आपको 1480mAh (2220mWh) की बैटरी मिलती है। वहीं, छोटे साइज वाले Lithius Cell AAA वैरिएंट में 440mAh (666mWh) की क्षमता दी गई है। ये सेल्स टीवी रिमोट, वायरलेस माउस, कीबोर्ड, गेमिंग कंट्रोलर, कैमरा फ्लैश और वॉल क्लॉक जैसे डिवाइसेज को लंबे समय तक पावर देने में सक्षम हैं।

सेफ्टी और ड्यूरेबिलिटी

अक्सर सस्ती बैटरीज लीक होकर महंगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को खराब कर देती हैं, लेकिन Portronics ने यहां सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है। ये बैटरीज एक लीक-प्रूफ रेनफोर्स्ड शेल के साथ आती हैं। इसके अलावा, इनमें शॉर्ट-सर्किट, ओवर-वोल्टेज, और ओवरहीटिंग से बचाने के लिए मल्टीपल प्रोटेक्शन लेयर्स दी गई हैं। इन बैटरीज की सेल्फ-डिस्चार्ज रेट काफी कम है, यानी अगर आप इन्हें चार्ज करके कुछ दिन इस्तेमाल नहीं भी करते हैं, तो भी इनकी पावर जल्दी कम नहीं होगी।

Portronics Lithius Cell की कीमत और उपलब्धता

Portronics ने इन एडवांस बैटरीज को भारतीय बाजार में काफी किफायती दाम पर उतारा है। अगर आप Lithius Cell AA का एक पेयर (दो बैटरी) खरीदते हैं, तो इसकी कीमत 449 रुपये है। वहीं, Lithius Cell AAA के पेयर की कीमत 499 रुपये रखी गई है। उपलब्धता की बात करें तो ग्राहक इन्हें Portronics की ऑफिशियल वेबसाइट portronics.com के अलावा प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से आसानी से खरीद सकते हैं।

Next Story