Thomson का 43 इंच QLED TV लॉन्च: दमदार साउंड और स्मार्ट फीचर्स के साथ सिर्फ ₹21,499 में, जानें पूरी डिटेल
Thomson 43 inch QLED TV Launched in India News Hindi: Thomson ने भारत में अपना नया 43 इंच QLED 4K टीवी लॉन्च किया है, जिसमें शानदार डिस्प्ले, 50W साउंड और Google TV जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत ₹21,499 है और यह 27 जून 2025 से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। यह टीवी दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन के साथ आता है।

Thomson 43 inch QLED TV Launched in India News Hindi: अगर आप कम बजट में एक प्रीमियम क्वालिटी वाला स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं, तो Thomson की नई पेशकश आपको पसंद आ सकती है। कंपनी ने भारत में अपना 43 इंच QLED 4K टीवी लॉन्च कर दिया है, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी, दमदार साउंड और कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं इस दमदार Thomson 43 inch QLED टीवी के बारें में विस्तार से।
Thomson 43 inch QLED TV की कीमत और उपलब्धता
इस नए स्मार्ट टीवी की कीमत ₹21,499 रखी गई है। ग्राहक इसे 27 जून 2025 से फ्लिपकार्ट के ज़रिए खरीद सकते हैं। Thomson ने इस टीवी को खासतौर पर बजट फ्रेंडली ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है, जो कम दाम में बेहतर टेक्नोलॉजी चाहते हैं।
Thomson 43 inch QLED TV के स्पेक्स और फीचर्स
शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन डिजाइन
इस Thomson QLED TV में 43 इंच का 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 का सपोर्ट मौजूद है। वाइड कलर गमुट और डॉल्बी विजन की मदद से इसमें कलर बहुत ही शार्प और नेचुरल दिखाई देते हैं। इसका फुल बेजल-लेस डिज़ाइन इसे और भी प्रीमियम लुक देता है।
ऑडियो एक्सपीरियंस में नहीं कोई समझौता
TV में 50W के दो स्पीकर लगाए गए हैं जो डॉल्बी अटमोस, DTS ट्रूसराउंड और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे एडवांस ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही 6 अलग-अलग साउंड मोड्स जैसे मूवी, गेम, स्पोर्ट्स आदि भी मिलते हैं जिससे यूज़र अपनी पसंद के हिसाब से ऑडियो ट्यून कर सकता है।
प्रोसेसर, RAM और इंटरनल स्टोरेज
Thomson का ये टीवी ARM Cortex A554 प्रोसेसर और Mali-G312 GPU पर काम करता है। इसमें 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिससे ऐप्स और गेम्स आसानी से चलाए जा सकते हैं। यह सेटअप एक स्मूद और लैग-फ्री अनुभव देता है।
स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी
यह टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर चलता है और इसमें बिल्ट-इन Google Assistant सपोर्ट मौजूद है। इसमें Chromecast, Apple AirPlay, Bluetooth 5.0 और Dual Band WiFi (2.4GHz + 5GHz) जैसे कनेक्टिविटी विकल्प भी हैं। साथ ही, इसमें 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं।
ढेरों कंटेंट और ऐप्स
Thomson के इस TV में आपको Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Apple TV, SonyLiv, ZEE5 जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म के साथ-साथ 5 लाख से ज़्यादा फिल्में और टीवी शोज़ का एक्सेस मिलता है। इसमें 10,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का भी सपोर्ट है।
कम दाम में प्रीमियम स्मार्ट टीवी
कुल मिलाकर, अगर आप ₹25,000 के अंदर एक प्रीमियम लुक और फीचर्स वाला 4K स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं, तो Thomson का यह नया मॉडल शानदार विकल्प हो सकता है। दमदार साउंड, बेहतरीन डिस्प्ले और स्मार्ट इंटरफेस के साथ यह टीवी निश्चित रूप से वैल्यू फॉर मनी है।