Begin typing your search above and press return to search.

Telegram का बड़ा अपडेट: अब बिना SMS के होगा इंस्टेंट लॉगिन, साथ में आए स्टोरीज और गिफ्टिंग के नए फीचर्स

Telegram Passkeys New Update: Telegram ने नया बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें Passkey सपोर्ट के साथ बिना SMS इंस्टेंट लॉगिन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा स्टोरीज में ऑडियो जोड़ना आसान हुआ है और गिफ्ट खरीदने के लिए सुरक्षित ‘Offer to Buy’ सिस्टम भी पेश किया गया है।

Telegram Passkeys New Update News Hindi
X

Photo: AI-Generated Representational Image

By swapnilkavinkar

Telegram Passkeys New Update News Hindi: मशहूर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) ने अपने यूज़र्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जो सिक्योरिटी और यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। इस अपडेट का सबसे बड़ा हाईलाइट Passkey सपोर्ट है, जिससे अब यूज़र्स बिना SMS कोड के तुरंत अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे। इसके साथ ही, कंपनी ने स्टोरीज में ऑडियो लगाने और गिफ्ट खरीदने के लिए एक नया 'ऑफर' सिस्टम भी पेश किया है।

Passkeys: बिना SMS और पासवर्ड के सुरक्षित लॉगिन

टेलीग्राम ने आखिरकार Passkey सपोर्ट को अपने प्लेटफॉर्म में शामिल कर लिया है। यह एक मॉडर्न और बेहद सुरक्षित लॉगिन तरीका है, जो पुराने SMS OTP या पासवर्ड की ज़रूरत को खत्म कर देता है। अब यूज़र्स अपने डिवाइस पर एक पासकी (Passkey) बना सकते हैं और फिर फेस आईडी (Face ID), फिंगरप्रिंट या डिवाइस पिन का इस्तेमाल करके तुरंत लॉगिन कर सकते हैं।

पासकी पब्लिक-की क्रिप्टोग्राफी पर काम करती है, जो इसे आम पासवर्ड की तुलना में कहीं ज़्यादा सुरक्षित बनाती है और फिशिंग जैसे हमलों से बचाती है। यह आपके डिवाइस पर एक यूनिक एन्क्रिप्टेड की (Key) बनाती है, जिसे iCloud Keychain या Google Password Manager जैसे ऐप्स के साथ सिंक भी किया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको लॉगिन के लिए SMS नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Telegram में Passkey कैसे बनाएं?

▪︎ सबसे पहले टेलीग्राम ऐप खोलें और Settings में जाएं।

▪︎ उसके बाद Privacy and Security पर टैप करें और Passkeys चुनें।

▪︎ फिर इसे ON करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके अपनी पासकी बनाएं।

गिफ्ट खरीदने के लिए अब करें ऑफर

टेलीग्राम ने यूज़र्स को एक दूसरे से गिफ्ट खरीदने का एक नया और सुरक्षित तरीका दिया है। अब अगर आपको किसी यूज़र की प्रोफाइल पर कोई गिफ्ट पसंद आता है, तो आप उसे खरीदने के लिए एक ऑफर दे सकते हैं।

इसके लिए आपको गिफ्ट देखते समय मेनू (⋯ या ⋮) पर टैप करके ‘Offer to Buy’ का विकल्प चुनना होगा। आप Stars (ऐप की वर्चुअल करेंसी) या TON (ब्लॉकचेन की क्रिप्टोकरेंसी) में कीमत और ऑफर की समय-सीमा तय कर सकते हैं। जब तक आपका ऑफर एक्टिव रहेगा, पेमेंट रिज़र्व रखा जाएगा। अगर यूज़र आपका ऑफर ठुकरा देता है या समय-सीमा खत्म हो जाती है, तो पूरी रकम तुरंत आपको वापस मिल जाएगी। टेलीग्राम का यह सिस्टम खरीदार और बेचने वाले, दोनों को धोखाधड़ी से बचाता है।

स्टोरीज में ऑडियो लगाना हुआ और भी आसान

अब आप अपनी टेलीग्राम स्टोरीज में अपने प्रोफाइल की प्लेलिस्ट से आसानी से ऑडियो जोड़ सकते हैं। स्टोरी पोस्ट करते समय, बस स्टिकर बटन पर टैप करें, Audio चुनें और अपनी Saved Music लिस्ट से कोई भी ऑडियो फाइल सेलेक्ट कर लें।

कैसे मिलेगा यह अपडेट?

ये सभी फीचर्स टेलीग्राम वर्जन 12.2.1 और उसके बाद के वर्जन्स में उपलब्ध हैं। आप अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करके इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Next Story