Begin typing your search above and press return to search.

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold: दुनिया का सबसे पतला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट हुआ पेश, 9.94-इंच डिस्प्ले के साथ दिखा गज़ब का इनोवेशन

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept Unveiled News Hindi: TECNO ने अपना नया PHANTOM Ultimate G Fold कॉन्सेप्ट पेश किया है, जो ट्राई-फोल्ड डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 9.94-इंच की स्क्रीन, 5000mAh बैटरी और मजबूत बॉडी है। यह दुनिया का सबसे पतला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जो फ्यूचर टेक्नोलॉजी का संकेत देता है।

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept Unveiled News Hindi
X
By swapnilkavinkar

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept Unveiled News Hindi: TECNO ने PHANTOM Ultimate G Fold को एक नई सोच के साथ कॉन्सेप्ट रूप में पेश किया है। यह ट्राई-फोल्ड डिजाइन में आया अब तक का सबसे पतला डिवाइस बताया जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने इसे लॉन्च करने की कोई आधिकारिक योजना नहीं बताई है। TECNO का यह इनोवेशन ऐसे समय पर सामने आया है जब खबरें हैं कि Samsung भी इसी तरह के फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहा है।

आखिर TECNO के इस फोल्डेबल कॉन्सेप्ट में क्या है खास, और क्यों इसे फ्यूचर टेक्नोलॉजी का बड़ा कदम माना जा रहा है? आइए जानते हैं।

Huawei के बाद अब TECNO का फोल्डेबल कॉन्सेप्ट चर्चा में

Huawei ने हाल ही में दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड कमर्शियल स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसने फोल्डेबल मार्केट में एक नया बेंचमार्क सेट किया है। अब TECNO का यह कॉन्सेप्ट उसे सीधी टक्कर देने के इरादे से लाया गया है। हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि यह डिवाइस सिर्फ एक कॉन्सेप्ट है और फिलहाल इसे बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

9.94-इंच की बड़ी स्क्रीन और सबसे पतला डिजाइन

PHANTOM Ultimate G Fold कॉन्सेप्ट की सबसे खास बात इसका 9.94-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। पूरी तरह अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई सिर्फ 3.49mm रहती है, जो इसे सबसे पतला ट्राई-फोल्ड डिवाइस बनाती है।

G-Style डिजाइन से मिलता है प्रोटेक्शन और मजबूती

TECNO ने इस डिवाइस में खास 'G-Style Design' दिया है, जिससे इसकी फोल्डिंग स्क्रीन पूरी तरह अंदर की ओर मोड़ती है। इसका मतलब है कि जब डिवाइस बंद रहता है, तो स्क्रीन पूरी तरह से सुरक्षित रहती है और किसी भी स्क्रैच या डैमेज से बची रहती है। यह डिजाइन उसे अन्य ट्राई-फोल्ड डिवाइसेज़ से अलग और ज़्यादा टिकाऊ बनाता है।

पावरफुल बैटरी और दमदार कैमरा सिस्टम

डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें एक वर्सेटाइल ट्रिपल कैमरा सिस्टम भी है, जो इसकी प्रीमियम कैटेगरी को दर्शाता है।

मजबूत बॉडी के लिए खास स्टील और टीटा फाइबर का इस्तेमाल

TECNO ने डिवाइस की मजबूती के लिए 2000 MPaa अल्ट्रा-हाई-स्ट्रेंथ स्टील से इसका हिंज बनाया है और बैक पैनल के लिए अल्ट्रा-स्ट्रॉन्ग Tita Fiber का इस्तेमाल किया गया है। इससे इसका लुक और ड्यूरेबिलिटी दोनों ही शानदार हो जाते हैं।

MWC 2026 में हो सकता है शोकेस, लेकिन लॉन्च की उम्मीद नहीं

TECNO अपने इस फोल्डेबल कॉन्सेप्ट को MWC 2026 में दिखा सकती है, लेकिन फिलहाल इसके कमर्शियल लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

क्यों इसे फ्यूचर टेक्नोलॉजी का बड़ा कदम माना जा रहा है?

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold ने यह दिखा दिया है कि फोल्डेबल टेक्नोलॉजी अब केवल दो बार फोल्ड होने वाले डिज़ाइनों तक सीमित नहीं रह गई है। इसका अल्ट्रा-स्लिम ट्राई-फोल्ड मेकनिज्म, मजबूत हिंग सिस्टम, स्क्रीन प्रोटेक्शन तकनीक और हाई-एंड मटेरियल्स का इस्तेमाल भविष्य के स्मार्टफोन डिज़ाइन को नई दिशा देता है। यह डिवाइस न सिर्फ एक तकनीकी प्रयोग है, बल्कि यह बताता है कि आने वाले वर्षों में स्मार्टफोन्स का लुक और फंक्शन किस हद तक बदल सकता है। अगर यह डिवाइस कभी बाजार में आता है, तो यह फोल्डेबल टेक्नोलॉजी का अगला बड़ा चेहरा बन सकता है।


Next Story