Begin typing your search above and press return to search.

Sony ने पेश किया 200MP LYT901 सेंसर, AI प्रोसेसिंग और 8K वीडियो से बदलेगी फोटोग्राफी

Sony LYTIA 901 Sensor Unveiled: Sony ने अपना नया 200MP LYTIA 901 सेंसर पेश कर स्मार्टफोन फोटोग्राफी में बड़ा बदलाव ला दिया है। यह सेंसर AI प्रोसेसिंग, 4X लॉसलेस ज़ूम, बेहतरीन लो-लाइट परफॉर्मेंस और 8K वीडियो सपोर्ट के साथ आता है। इसके जरिए आने वाले फ्लैगशिप फोन्स में कैमरा क्वालिटी और भी दमदार होगी।

Sony LYTIA 901 Sensor Unveiled News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Sony LYTIA 901 Sensor Unveiled News Hindi: स्मार्टफोन फोटोग्राफी की दुनिया में Sony ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप सेंसर, Sony LYTIA 901 (या LYT901) ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। यह एक 200 MP का स्टैक्ड CMOS सेंसर है जिसे खास तौर पर हाई-एंड स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है। महीनों से चल रही लीक्स के बाद हुए इस लॉन्च ने यह साफ कर दिया है कि Sony अब अपनी मोबाइल स्ट्रेटेजी बदल रहा है। इस बार कंपनी AI-बेस्ड प्रोसेसिंग को सीधे सेंसर पर लेकर आई है, जिससे फोटो क्लेरिटी और लो-लाइट परफॉरमेंस पहले से कई गुना बेहतर होने वाली है।

Sony LYTIA 901 के फीचर्स और डिजाइन

इस नए सेंसर का हार्डवेयर काफी पावरफुल है। LYTIA 901 एक 1/1.12 इंच फॉर्मेट का सेंसर है जिसका डायगोनल साइज 14.287 mm और पिक्सेल पिच 0.7 μm है। Sony ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि यह हाई लेवल की डिटेल्स कैप्चर कर सके। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स अब फोटो क्लिक करने के बाद उसे क्रॉप या ज़ूम कर सकेंगे और पिक्चर क्वालिटी बिल्कुल भी ख़राब नहीं होगी। इसका मतलब है कि आने वाले फोन्स में मल्टीपल लेंस पर निर्भरता कम हो सकती है क्योंकि यह अकेला सेंसर ही कई काम कर देगा।

AI टेक्नोलॉजी और 4X Zoom

Sony ने इस सेंसर में अपनी खास क्वाड बायर कोडिंग लेआउट का इस्तेमाल किया है जो कलर एक्यूरेसी और सेंसिटिविटी को बढ़ाता है। इसमें एक AI रेमोसाइकिंग इंजिन लगा है जो रियल-टाइम में पिक्सेल डेटा को रिकंस्ट्रक्ट करता है। आसान शब्दों में कहें तो, यह प्रोसेस आपको 4X तक का लॉसलेस ज़ूम देता है। आमतौर पर जब हम डिजिटल ज़ूम करते हैं तो फोटो में 'सॉफ्टनेस' या धुंधलापन आ जाता है, लेकिन Sony का यह नया सेंसर उस कमी को पूरी तरह खत्म कर देगा।

शानदार डायनामिक रेंज और वीडियो स्पेसिफिकेशन

कैमरा क्वालिटी में सबसे अहम रोल डायनामिक रेंज का होता है और यहां LYTIA 901 बाजी मार ले जाता है। Sony ने इसमें DCG HDR और Hybrid Frame HDR जैसी टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है ताकि 100 dB से ज्यादा की रेंज मिल सके। इससे तेज धूप (बैकलाइटिंग) और हाई कंट्रास्ट वाले सीन्स में भी फोटो एकदम साफ़ आएगी। वीडियो क्रिएटर्स के लिए भी यह एक बड़ा अपग्रेड है। यह सेंसर 8K वीडियो 30 fps पर और 4K वीडियो 120 fps पर रिकॉर्ड कर सकता है। सबसे खास बात यह है कि 4K रिकॉर्डिंग के दौरान भी यह 4X हार्डवेयर ज़ूम को मेंटेन रखता है, जो इसे मार्केट के बाकी सेंसर से एकदम अलग बनाता है।

कीमत और किन स्मार्टफोन्स में मिलेगा यह सेंसर?

कनेक्टिविटी के लिहाज से यह सेंसर Qualcomm के आने वाले Snapdragon 8 Elite सीरीज जैसे चिपसेट के साथ पूरी तरह कंपैटिबल है। कुछ टेक रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो OPPO Find X9 Ultra और vivo X300 Ultra वो पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं जो इस सेंसर के साथ लॉन्च होंगे। Sony ने जानकारी दी है कि इसका मास प्रोडक्शन नवंबर 2025 में शुरू होगा। इसका मतलब है कि 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप फोन्स में हमें यह दमदार कैमरा सिस्टम देखने को मिल जाएगा।

Next Story