Begin typing your search above and press return to search.

Sony ने लॉन्च किए IER-EX15C USB-C वायर्ड हेडफोन्स, मिलेंगे तगड़े बास और क्लीन वोकल्स, जानें इनकी कीमत

Sony IER-EX15C USB-C Wired Headphones Launched in India: Sony ने भारत में अपने पहले USB-C वायर्ड हेडफोन्स IER-EX15C लॉन्च किए हैं। यह हल्के डिजाइन, तगड़े बास और क्लीन वोकल्स के साथ आते हैं। इनमें टैंगल-फ्री केबल, इन-लाइन रिमोट और माइक्रोफोन जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो म्यूज़िक और कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाती हैं।

Sony IER-EX15C USB-C Wired Headphones Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Sony IER-EX15C USB-C Wired Headphones Launched in India News Hindi: Sony ने भारत में अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए IER-EX15C USB-C Wired वायर्ड हेडफोन्स पेश किए हैं। यह कंपनी के पहले USB-C वायर्ड ईयरफोन्स हैं, जो हल्के डिजाइन और दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं। इन्हें खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो लंबे समय तक म्यूज़िक, कॉलिंग और गेमिंग का स्मूद अनुभव चाहते हैं।

कॉम्पैक्ट डिजाइन और दमदार साउंड

Sony IER-EX15C को हल्के और स्टाइलिश डिजाइन के साथ तैयार किया गया है, जिससे लंबे समय तक पहनना बेहद आरामदायक हो जाता है। इसमें 5mm ड्राइवर और हाई-कम्प्लायंस डायफ्राम शामिल हैं, जो डीप बास और शार्प वोकल्स के साथ क्लियर और बैलेंस्ड ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। कंपनी के अनुसार, यह ईयरफोन्स बैलेंस्ड साउंड आउटपुट देते हैं और लंबे म्यूज़िक सेशन, मूवी देखने या कॉलिंग के दौरान कानों पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डालते। इसकी वजह से ये रोज के इस्तेमाल के लिए एक भरोसेमंद और प्रैक्टिकल विकल्प साबित होते हैं।

टैंगल-फ्री केबल और एडजस्टर

इन ईयरफोन्स में टैंगल-फ्री सेरेटेड केबल दी गई है, जो आसानी से उलझती नहीं है। साथ ही इसमें केबल स्लाइडर और एडजस्टर भी मौजूद है, जिससे केबल की लंबाई को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, तीन अलग-अलग साइज के हाइब्रिड सिलिकॉन टिप्स दिए गए हैं, जिससे यूज़र्स अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार फिट चुन सकते हैं।

मल्टी-फंक्शन कंट्रोल और माइक्रोफोन

Sony IER-EX15C में इन-लाइन रिमोट दिया गया है, जिसमें वॉल्यूम एडजस्ट करने, कॉल मैनेज करने और म्यूज़िक कंट्रोल करने के लिए बटन मौजूद हैं। इसमें लगा मल्टी-फंक्शन बटन गाने प्ले/पॉज़ करने, ट्रैक बदलने और वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट करने की सुविधा देता है। साथ ही इसमें ओमनी-डायरेक्शनल माइक्रोफोन भी है, जिससे कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है।

डिवाइस कम्पैटिबिलिटी

USB-C कनेक्टिविटी की वजह से Sony IER-EX15C को आसानी से मॉडर्न स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे डिवाइसों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका प्लग-एंड-प्ले फीचर यूज़र्स को हर गैजेट पर स्मूद ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। अलग से एडेप्टर की जरूरत नहीं पड़ती और यह तुरंत कनेक्ट होकर बेहतर साउंड परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। इससे मल्टी-डिवाइस यूज़र्स के लिए यह एक भरोसेमंद ऑप्शन बन जाता है।

कीमत और उपलब्धता

Sony IER-EX15C ईयरफोन्स भारत में 2,490 रुपये की एमआरपी के साथ लॉन्च हुए हैं, जबकि इनका बेस्ट बाय प्राइस 1,990 रुपये रखा गया है। ये ब्लैक, वाइट, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। ग्राहक इन्हें Sony सेंटर स्टोर्स, Amazon, Flipkart और ShopatSC वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह ईयरफोन्स जल्द ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही यूज़र्स को कलर ऑप्शन्स के साथ अपनी पसंद के मुताबिक चुनने की सुविधा मिलेगी।

Next Story