Begin typing your search above and press return to search.

Sony BRAVIA ने लॉन्च किए दो दमदार साउंड सिस्टम! अब Dolby Atmos के साथ घर बन जाएगा मिनी थिएटर, जानें कीमत और फीचर्स

Sony BRAVIA Theatre System 6 and Theatre Bar 6 News Hindi: Sony ने भारत में BRAVIA Theatre Bar 6 और System 6 साउंड सिस्टम लॉन्च किए हैं। ये Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं और दमदार साउंड क्वालिटी देते हैं। कीमत ₹39,990 से शुरू होती है। BRAVIA App, Voice Zoom 3 और Night Mode जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं।

Sony BRAVIA Theatre System 6 and Theatre Bar 6 News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Sony BRAVIA Theatre System 6 and Theatre Bar 6 News Hindi: Sony ने भारत में अपने BRAVIA Theatre होम ऑडियो रेंज को मज़बूत करते हुए दो नए साउंड सिस्टम, BRAVIA Theatre Bar 6 और BRAVIA Theatre System 6 पेश किए हैं। ये दोनों ही प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं, और घर में ही सिनेमा हॉल जैसा शानदार अनुभव देने का वादा करते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों साउंड सिस्टम्स की खासियत, कीमत और उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी।

BRAVIA Theatre System 6: 1000W की पावर और 5.1ch ऑडियो

Sony BRAVIA Theatre System 6 एक 5.1 चैनल साउंड सिस्टम है, जो 1000 वॉट की दमदार ऑडियो पावर देता है। इसमें इनबिल्ट सबवूफर के साथ बेहतरीन बैलेंस और डीप बेस मिलता है। यह सेटअप खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो घर में ही एक शानदार होम थिएटर एक्सपीरियंस चाहते हैं। इसकी ऑडियो क्लैरिटी और वॉल्यूम कंट्रोल इसे खास बनाते हैं।

BRAVIA Theatre Bar 6: 3.1.2ch के साथ ऊपर से आती है आवाज़

BRAVIA Theatre Bar 6 में 3.1.2 चैनल का साउंड सेटअप मिलता है, जिसमें दो अपफायरिंग स्पीकर्स और एक वायरलेस सबवूफर शामिल हैं। ये स्पीकर्स ऊपर की ओर आवाज़ प्रोजेक्ट करते हैं, जिससे सुनने वाले को 360 डिग्री का बेहतरीन सराउंड साउंड अनुभव मिलता है। डायलॉग्स बेहद क्लियर होते हैं और मूवी देखते समय ऐसा लगता है जैसे साउंड सिर के ऊपर से आ रहा हो।

Dolby Atmos, DTS:X और Sony की खास टेक्नोलॉजी

दोनों ही मॉडल्स Dolby Atmos और DTS:X जैसे एडवांस्ड ऑडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करते हैं। Sony की Vertical Surround Engine और S-Force PRO Front Surround टेक्नोलॉजी बिना किसी एक्स्ट्रा रियर स्पीकर्स के ही वर्चुअल सराउंड साउंड क्रिएट करती है।

System 6 का सबवूफर हाई-पर्फॉर्मेंस ड्राइवर और पैसिव रेडिएटर से लैस है, वहीं Bar 6 का वायरलेस सबवूफर दमदार लो-फ्रीक्वेंसी साउंड देता है।

स्मार्ट फीचर्स से भरपूर

▪︎Voice Zoom 3: AI के जरिए वॉइस वॉल्यूम को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है।

▪︎Multi Stereo Mode (System 6): सेंटर और रियर स्पीकर्स पर स्टीरियो इफेक्ट देता है।

▪︎Upfiring Speakers (Bar 6): ध्वनि को ऊपर की दिशा में प्रोजेक्ट करते हैं, जिससे सुनने वाले को एक बेहद वास्तविक और इमर्सिव ऑडियो अनुभव मिलता है।

▪︎Night Mode: नाइट टाइम में लाउड साउंड को सॉफ्ट कर देता है और डायलॉग्स को बेहतर बनाता है।

▪︎Voice Mode: डायलॉग्स को ज्यादा क्लियर बनाता है।

BRAVIA Connect App और TV Remote से कंट्रोल

BRAVIA Connect ऐप की सहायता से यूज़र्स अपने साउंड सिस्टम को सीधे मोबाइल से नियंत्रित कर सकते हैं। इसके अलावा, BRAVIA टीवी के साथ इसकी सेटिंग्स को टीवी रिमोट से ही आसानी से मैनेज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अब आप एक ही ऐप या रिमोट से अपने पूरे साउंड एक्सपीरियंस को पूरी तरह से कंट्रोल कर पाएंगे, जिससे सुविधा और बढ़ जाएगी।

पर्यावरण और एक्सेसिबिलिटी का भी रखा गया ध्यान

Sony ने इन प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग किया है। इसके अलावा इनमें रिसाइकल PET बोतलों से बना फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है। साथ ही HDMI eARC पोर्ट्स पर टैक्टाइल मार्कर्स और विजुअली इम्पेयर्ड यूज़र्स के लिए रेज़्ड फ्रेम इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं।

कीमत और उपलब्धता

▪︎BRAVIA Theatre Bar 6 (3.1.2ch): ₹39,990 (1 जुलाई 2025 से उपलब्ध)

▪︎BRAVIA Theatre System 6 (5.1ch, 1000W): ₹49,990 (3 जुलाई 2025 से उपलब्ध)

दोनों प्रोडक्ट्स Sony के रिटेल स्टोर्स, ShopatSC.com, और अन्य प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।


Next Story