Begin typing your search above and press return to search.

सिर्फ ₹600 में लॉन्च हुआ Lexar JumpDrive M400 फ्लैश ड्राइव, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बना बेस्ट स्टोरेज डिवाइस

Lexar JumpDrive M400 Flash Drive Launched in India: Lexar ने भारत में JumpDrive M400 USB 3.0 Flash Drive लॉन्च की है। यह फ्लैश ड्राइव 150MB/s तक की रीड स्पीड, मजबूत डिजाइन और डेटा सिक्योरिटी के साथ आती है। बड़ी फाइल्स को तेजी से ट्रांसफर करने के लिए यह ड्राइव बेहतर है और रोज के इस्तेमाल में भी काफी उपयोगी साबित होती है।

Lexar JumpDrive M400 USB 3.0 Flash Drive Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Lexar JumpDrive M400 Flash Drive Launched in India News Hindi: टेक्नोलॉजी ब्रांड Lexar ने भारतीय बाजार में JumpDrive M400 USB 3.0 Flash Drive पेश की है। कंपनी का कहना है कि यह फ्लैश ड्राइव तेज स्पीड, मजबूत बिल्ड और भरोसेमंद डेटा सुरक्षा के साथ आती है। इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बड़ी फाइल्स को सुरक्षित और जल्दी ट्रांसफर करना चाहते हैं। रोजाना इस्तेमाल के लिए भी यह ड्राइव एक आसान और भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकती है।

150MB/s तक की स्पीड, बड़े फाइल्स होंगे सेकंड्स में ट्रांसफर

आज के डिजिटल दौर में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स का साइज लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में तेज स्पीड वाला स्टोरेज डिवाइस अब हर किसी की जरूरत बन चुका है। इसी जरूरत को देखते हुए Lexar ने JumpDrive M400 को USB 3.0 इंटरफेस के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह फ्लैश ड्राइव 150MB/s तक की रीड स्पीड देता है, जिससे बड़ी फाइल्स पलक झपकते ही ट्रांसफर हो जाती हैं। खास बात यह है कि यह फ्लैश ड्राइव USB 2.0 पोर्ट्स के साथ भी काम करता है, इसलिए किसी भी डिवाइस पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

मेटल बॉडी और प्रीमियम लुक

Lexar ने इस फ्लैश ड्राइव को मजबूत मेटल बॉडी के साथ डिजाइन किया है। इसका फायदा यह है कि रोजमर्रा के इस्तेमाल में यह आसानी से खराब नहीं होगी। इसका कॉम्पैक्ट आकार जेब या बैग में फिट हो जाता है और ज्यादा जगह भी नहीं लेता। साथ ही इसमें बिल्ट-इन की-रिंग दी गई है, जिससे इसे आसानी से चाबी के साथ लगाया जा सकता है और कहीं भी ले जाया जा सकता है। डिजाइन के मामले में भी यह फ्लैश ड्राइव प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देती है।

कई स्टोरेज विकल्प और सिक्योरिटी फीचर

Lexar JumpDrive M400 को कंपनी ने 32GB, 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से ग्राहक अपनी पसंद का मॉडल चुन सकते हैं। सिक्योरिटी के मामले में भी यह ड्राइव आगे है। इसमें कंपनी का Lexar DataShield पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है। यह फीचर आपकी निजी और महत्वपूर्ण फाइल्स को अनजान एक्सेस से बचाता है। यानी अगर ड्राइव खो भी जाए तो आपके डेटा की सुरक्षा बनी रहेगी।

टेस्टेड परफॉर्मेंस और लंबी वारंटी

Lexar का कहना है कि इस फ्लैश ड्राइव को कंपनी के क्वालिटी लैब्स में कई तरह के डिवाइसेस पर टेस्ट किया गया है। इसी वजह से इसमें बेहतर रीलायबिलिटी, कंपैटिबिलिटी और लगातार स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 5 साल की लिमिटेड वारंटी भी दे रही है, जो इसे और भरोसेमंद बनाता है।

भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में Lexar JumpDrive M400 USB 3.0 Flash Drive को प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है। यह Amazon.in पर भी उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो इसका 32GB वेरिएंट 600 रुपये से शुरू होता है और 256GB वेरिएंट 2,500 रुपये तक जाता है।

किसके लिए है यह फ्लैश ड्राइव?

आज के समय में स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स, कंटेंट क्रिएटर्स और ऑफिस यूजर्स सभी को तेज और भरोसेमंद स्टोरेज डिवाइस की जरूरत पड़ती है। बड़ी फाइल्स को शेयर करना, प्रोजेक्ट्स को स्टोर करना या मूवी और म्यूजिक कलेक्शन को साथ रखना – हर काम के लिए एक मजबूत और तेज फ्लैश ड्राइव जरूरी है। ऐसे में Lexar का यह नया JumpDrive M400 एक बेहतर विकल्प बन सकता है।

Next Story