सिर्फ ₹399 में लॉन्च हुआ TecSox Zen सिंगल वायरलेस ईयरबड, काम और कॉल दोनों होंगे आसान
TecSox Zen Single Wireless Earbud: TecSox ने भारत में Zen सिंगल वायरलेस ईयरबड लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹399 रखी गई है। ओपन डिजाइन के साथ यह ईयरबड काम करते समय कॉल और आसपास की आवाज सुनने में मदद करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट, 5 घंटे की बैटरी लाइफ और वॉटर रेजिस्टेंट फीचर मिलता है।

Image Source: tecsox.com
TecSox Zen Single Wireless Earbud: भारत की जानी-मानी ऑडियो कंपनी TecSox ने अपना नया प्रोडक्ट TecSox Zen लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि यह कोई आम ईयरबड नहीं, बल्कि एक सिंगल वायरलेस ईयरबड है, जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये रखी गई है। आज के समय में जब अच्छे ईयरबड्स 1,000 से 2,000 रुपये से नीचे नहीं मिलते, ऐसे में TecSox का यह दांव लोगों को खूब पसंद आ सकता है।
TecSox Zen ईयरबड किन लोगों के लिए है?
TecSox Zen ईयरबड को खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो दोनों कान बंद नहीं रखना चाहते। अक्सर देखा जाता है कि जब दोनों कानों में ईयरबड लगे होते हैं, तो आसपास की आवाजें सुनाई नहीं देतीं। इससे ऑफिस में दिक्कत होती है और सड़क पर चलते वक्त खतरा भी बना रहता है। इसी समस्या को देखते हुए कंपनी ने इसे ओपन वायरलेस डिजाइन में पेश किया है। यानी एक कान में ईयरबड, दूसरा कान खुला। आप कॉल पर भी बात कर सकते हैं और सामने वाले की आवाज भी सुन सकते हैं।
हल्का डिजाइन, लंबे समय तक आराम
इस ईयरबड को पहनने के बाद कान पर किसी तरह का भारिपन महसूस नहीं होता। कंपनी का कहना है कि इसे घंटों तक पहना जा सकता है और इससे कानों में दर्द या थकान नहीं होगी।ऑफिस में काम करने वाले लोग, डिलीवरी बॉय, फील्ड जॉब करने वाले कर्मचारी या फिर बाइक चलाने वाले यूज़र इन सभी के लिए यह काफी काम का गैजेट साबित हो सकता है।
Bluetooth 5.3 सपोर्ट और बैटरी लाइफ
TecSox Zen में ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट दिया गया है। इसका मतलब है तेज कनेक्शन और स्थिर आवाज मिलेगी। इसे फोन से जोड़ते ही यह तुरंत कनेक्ट हो जाता है और कॉल या म्यूजिक के दौरान आवाज कट होने की समस्या नहीं आती। एक बार फुल चार्ज होने पर यह ईयरबड लगातार 5 घंटे तक चलता है। वहीं अगर इस्तेमाल नहीं किया जाए, तो यह 48 घंटे तक स्टैंडबाय में रह सकता है।
वॉटर रेजिस्टेंट फीचर
कम कीमत के बावजूद कंपनी ने इसमें वॉटर रेजिस्टेंट फीचर भी दिया है। जिम में पसीना आए या बाहर हल्की बारिश हो जाए, तब भी यह ईयरबड खराब नहीं होगा। यह ईयरबड रोज के इस्तेमाल के लिए यह एक भरोसेमंद ऑप्शन बन जाता है।
कीमत, कलर ऑप्शन और वारंटी
TecSox Zen ईयरबड को सिर्फ 399 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह ईयरबड सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ 6 महीने की वारंटी भी दे रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो इसे TecSox की ऑफिशियल वेबसाइट tecsox.com से ऑर्डर किया जा सकता है।
