सिर्फ ₹2799 में BSNL ने लॉन्च किया सबसे सस्ता एनुअल प्लान, मिलेगा डेली 3GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
BSNL 2799 Annual Plan Launched News: BSNL ने ₹2799 में नया 'न्यू ईयर एनुअल प्लान' लॉन्च किया है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

Photo: AI-Generated Representational Image
BSNL 2799 Annual Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए साल का बड़ा तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने 26 दिसंबर 2025 से अपना नया 'न्यू ईयर एनुअल प्लान' लाइव कर दिया है, जो सीधे तौर पर प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रहा है। अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से परेशान हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी किफायती कीमत और मिलने वाला भारी-भरकम डेटा है। BSNL ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल से ट्वीट करके इस धमाकेदार ऑफर की जानकारी साझा की है।
BSNL न्यू ईयर प्लान के खास बेनिफिट्स
BSNL का यह नया प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें इंटरनेट की ज्यादा जरूरत होती है। मात्र 2799 रुपये खर्च करके यूजर्स को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में आपको हर दिन 3GB डेटा दिया जा रहा है, जो वर्क फ्रॉम होम करने वाले प्रोफेशनल और ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बेस्ट है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट की सुविधा चालू रहती है, जिससे आपका जरूरी काम नहीं रुकेगा।
कॉलिंग और एसएमएस की पूरी सुविधा
डेटा के अलावा इस प्लान में कॉलिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है। 2799 रुपये वाले इस रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसका इस्तेमाल देशभर के किसी भी नेटवर्क पर किया जा सकता है। इसके साथ ही हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। अगर हिसाब लगाया जाए तो एक दिन का खर्च लगभग 7 से 8 रुपये के करीब आता है, जो आज के समय में किसी भी दूसरी कंपनी के मुकाबले काफी सस्ता है।
कीमतें बढ़ने से पहले बचत करने का मौका
मार्केट में ऐसी खबरें हैं कि नए साल में सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर सकती हैं। ऐसे में BSNL का यह एनुअल प्लान यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है। अगर आप अभी इस रिचार्ज को करवाते हैं, तो आगे दाम बढ़ने पर भी आप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आप पुराने सस्ते रेट पर ही साल भर तक सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे और बार-बार दुकान जाने या ऑनलाइन रिचार्ज करने का झंझट भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।
Airtel और Jio से तुलना में कितना सस्ता?
जब हम इस प्लान की तुलना Jio, Airtel और Vi से करते हैं, तो BSNL काफी आगे नजर आता है। एयरटेल और जियो के सबसे सस्ते एनुअल प्लान की कीमत लगभग 3599 रुपये से शुरू होती है और उनमें सिर्फ 2GB डेली डेटा मिलता है। वहीं Vi का सालाना प्लान 3499 रुपये के आसपास आता है। सीधी तुलना करें तो BSNL न केवल 700 से 800 रुपये तक सस्ता है, बल्कि हर दिन 1GB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रहा है।
रिचार्ज कराने का आसान तरीका
BSNL का यह स्पेशल न्यू ईयर ऑफर 26 दिसंबर 2025 से सभी राज्यों में शुरू हो चुका है। यूजर्स BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट, 'BSNL Selfcare App' या अपने नजदीकी रिचार्ज स्टोर पर जाकर इसे एक्टिवेट करा सकते हैं। Google Pay और PhonePe जैसे ऐप्स पर भी यह नया प्लान दिखने लगा है। अगर आप कम बजट में साल भर की वैलिडिटी और ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो इस शानदार मौके का फायदा जरूर उठाएं।
