Begin typing your search above and press return to search.

सावधान: आधार नंबर से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है हैक!, सेफ्टी के लिए करें ये काम...जानें

Caution,

सावधान: आधार नंबर से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है हैक!, सेफ्टी के लिए करें ये काम...जानें
X
By NPG News

नई दिल्ली I आधार एक जरुरी दस्‍तावेज के रूप में भारत में इस्‍तेमाल किया जाता है. इसका प्रयोग बैंक से लेकर हर जरुरी काम में होता है. आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना अब अनिवार्य भी कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि क्‍या उनका आधार नंबर किसी के द्वारा जानने पर उनके खाते को या उसमे जमा राशि को कोई खतरा है? जिसे लेकर आधार जारी करने वाली संस्‍था यूआईडीएआई बताती है कि किसी के द्वारा आपका आधार नंबर जान लेने पर भी आपका बैंक अकाउंट हैक नहीं किया जा सकता.

12 अंकों में होती हैं अहम जानकारियां:- किसी भी व्यक्ति को उसके पूरे जीवनकाल में सिर्फ एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है. आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है, जिससे संबंधित नागरिक की जानकारियों का पता चलता है. इसमें एड्रेस, माता-पिता का नाम, उम्र समेत कई जानकारियां होती हैं.

क्या हो सकता है आपका अकाउंट हैक?:- अब सवाल यह है कि क्या आधार नंबर से आपके बैंक अकाउंट को हैक किया जा सकता है? तो इस सवाल का जवाब है- नहीं. UIDAI ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी थी. UIDAI ने ट्वीट कर लिखा था- 'मात्र आधार नंबर की जानकारी से बैंक अकाउंट हैक नहीं हो सकता है. यदि आप अपने आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, तो आप VID या मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं. यह मान्य है और इसे बड़े पैमाने पर स्वीकार किया जाता है'.

क्या है मास्क्ड आधार?:- सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर आपको किसी जगह पर आधार कार्ड देने की जरूरत है तो आप Masked Aadhaar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप आसानी से UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सामान्य आधार कार्ड में सभी नंबर नजर आते हैं. वहीं, Masked Aadhaar Card में आधार के सिर्फ चार नंबर ही दिखाई देते हैं. बाकी के आठ नंबरों को छिपा दिया जाता है. इन आठ नंबरों की जगह पर आपको XXXX-XXXX दिखेगा.

ऑनलाइन कर सकते हैं डाउनलोड:- अगर आप मास्क्ड आधार डाउनलोड करना चाहते हैं, तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ' Do You Want a Masked Aadhaar' का विकल्प चुन सकते हैं. यहां जरूरी डिटेल भरकर मास्क्ड आधार डाउनलोड किया जा सकता है. सरकार का कहना है कि लोगों को किसी भी संस्थान को आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. इसकी जगह आप मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next Story