Begin typing your search above and press return to search.

सैटेलाइट कम्युनिकेशन और 5G सपोर्ट के आई Apple Watch Ultra 3, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Apple Watch Ultra 3 Launched: Apple ने अपनी नई Apple Watch Ultra 3 लॉन्च कर दी है। यह वॉच 5G, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, हेल्थ मॉनिटरिंग और एक्सपेंडेड फिटनेस फीचर्स के साथ आती है। 42 घंटे की बैटरी लाइफ, तेज़ चार्जिंग और स्टाइलिश बैंड्स के साथ यह वॉच डेली यूज़ और एडवेंचर दोनों के लिए परफेक्ट है।

Apple Watch Ultra 3 Launched News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Apple Watch Ultra 3 Launched News Hindi: Apple ने में अपनी नई Apple Watch Ultra 3 लॉन्च कर दी है। यह वॉच नए 5G कनेक्टिविटी, दो-तरफ़ा सैटेलाइट कम्युनिकेशन, एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग और एक्सपेंडेड फिटनेस फीचर्स के साथ आती है। इसकी डिस्प्ले अब तक की सबसे बड़ी और सबसे ब्राइट OLED स्क्रीन है।

मजबूत डिज़ाइन और मटीरियल

Apple Watch Ultra 3 का केस टाइटेनियम से बना है और यह नेचुरल या ब्लैक रंग में मिलता है। इसकी LTPO3 OLED डिस्प्ले में 24% पतली बॉर्डर, बेहतर ब्राइटनेस और 1Hz ऑलवेज-ऑन रिफ्रेश रेट है। इस वॉच में 40% रीसायकल्ड मटीरियल इस्तेमाल हुआ है। बैटरी में 100% रीसायकल्ड कोबाल्ट और केस में टाइटेनियम शामिल है। Apple ने प्रोडक्शन में रिन्यूएबल एनर्जी और 3D प्रिंटेड केस का इस्तेमाल कर कार्बन फुटप्रिंट कम किया है।

स्टाइलिश और आरामदायक बैंड

नए बैंड्स में Trail Loop, Ocean Band, Alpine Loop, Hermès En Mer और Scub’H Diving बैंड शामिल हैं। यह वॉच हर मौके और एक्टिविटी के लिए स्टाइलिश विकल्प देती है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Apple Watch Ultra 3 में 5G सपोर्ट है और यह GPS में सबसे सटीक वॉच है। रोज के उपयोग में बैटरी 42 घंटे तक चलती है, जबकि लो पावर मोड में 72 घंटे तक काम करती है। फास्ट चार्जिंग से 15 मिनट में 12 घंटे की बैटरी मिलती है।

सैटेलाइट कम्युनिकेशन

नई वॉच ऑफ-ग्रिड कनेक्टिविटी के लिए बिल्ट-इन सैटेलाइट फीचर के साथ आती है। यह गंभीर फ़ॉल या कार एक्सीडेंट को ऑटोमैटिक डिटेक्ट कर सकता है और इमरजेंसी SOS भेज सकता है। मैसेज और लोकेशन अपडेट भी सैटेलाइट के ज़रिए भेजे जा सकते हैं। सभी सैटेलाइट फीचर्स पहले 2 साल फ्री हैं।

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स

Apple Watch Ultra 3 में हाई ब्लड प्रेशर नोटिफिकेशन, ECG, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, अनियमित रिदम अलर्ट, स्लीप स्कोर और ओव्यूलेशन एस्टिमेट्स जैसी हेल्थ मॉनिटरिंग शामिल है। फिटनेस के लिए Workout Buddy और रीयल-टाइम कोचिंग, कस्टम वर्कआउट, रेस रूट, SWOLF, और Apple Music प्लेलिस्ट का सपोर्ट है।

कीमत और उपलब्धता

Apple Watch Ultra 3 की कीमत ₹89,900 से शुरू होती है। Titanium Milanese Loop वर्ज़न ₹1,04,900 में उपलब्ध है। प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और रिटेल बिक्री 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी। Apple Watch Ultra 3 अब भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, UAE, UK और 50 से अधिक देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Next Story