Samsung Tri-Fold Phone Launch Details Hindi: Samsung का धमाका! आ रहा है 3 बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, मिलेगा 9.96" डिस्प्ले और 8K कैमरा! लॉन्च डेट हुई लीक
Samsung Tri-Fold Phone Launch: सैमसंग बहुत जल्द बाजार में अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह इनोवेटिव डिवाइस 2025 के अंत तक ग्राहकों के सामने आ सकता है।

Samsung Tri-Fold Phone Launch: सैमसंग बहुत जल्द बाजार में अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह इनोवेटिव डिवाइस 2025 के अंत तक ग्राहकों के सामने आ सकता है। पहले ऐसा बताया गया था कि इस फोन का नाम Samsung Galaxy G Fold हो सकता है, लेकिन अब एक नई लीक में दावा किया गया है कि कंपनी इस डिवाइस को किसी और नाम के साथ पेश कर सकती है।
संभावित लॉन्च टाइमलाइन | Expected Launch Timeline in Hindi
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग का यह ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अक्टूबर 2025 में लॉन्च हो सकता है। Weibo पर प्रसिद्ध टिप्स्टर Ice Universe के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। उन्होंने यह भी कहा है कि Huawei का Mate XT Ultimate Design का अगला वर्जन सितंबर में लॉन्च किया जाएगा, जिससे यह साफ हो गया है कि सैमसंग और हुआवेई के बीच ट्राई-फोल्ड फोन सेगमेंट में सीधा मुकाबला होने वाला है।
Samsung के ट्राई-फोल्ड फोन की स्पेसिफिकेशन | Samsung Tri-Fold Phone Specifications in Hindi
Samsung के मोबाइल डिवीजन के चीफ TM Roh ने हाल ही में खुलासा किया कि कंपनी साल के आखिर तक इस ट्रिपल-स्क्रीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। यह डिवाइस Q7M कोडनेम के साथ तैयार किया जा रहा है और इसका मॉडल नंबर SM-F968 बताया गया है। कंपनी शुरुआत में इसे लिमिटेड यूनिट्स में जारी कर सकती है।
डिस्प्ले और डिजाइन फीचर्स | Display and Design Features in Hindi
इस अपकमिंग ट्राई-फोल्ड फोन में अनफोल्ड करने पर 9.96-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जबकि फोल्ड करने पर यह 6.54-इंच का स्क्रीन साइज देगा। फोन में इनवर्ड फोल्डिंग G-स्टाइल डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो इसे ज्यादा मजबूत और प्रीमियम लुक देगा।
हाई-एंड परफॉर्मेंस प्रोसेसर | High-End Performance Processor in Hindi
इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके साथ ही इसमें सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जाएगी, जो लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कैमरा और वीडियो क्वालिटी | Camera and Video Features in Hindi
इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट दी जाएगी और इसका कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर करने में सक्षम होगा। इसका कैमरा सेटअप फ्लैट बॉडी डिज़ाइन के साथ प्रीमियम फिनिश देगा।
प्रतिस्पर्धा और टीजर जानकारी | Competition and Teaser Details in Hindi
Samsung के इस ट्राई-फोल्ड डिवाइस की सीधी टक्कर Huawei Mate XT Ultimate Design से होगी, जो फिलहाल दुनिया का पहला और एकमात्र ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन है। इससे पहले Samsung ने जनवरी 2025 में आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट में इस मल्टी-फोल्ड डिवाइस को टीज किया था।
पहले उम्मीद थी कि यह डिवाइस Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ दूसरी बार आयोजित Unpacked इवेंट में लॉन्च होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन साल 2025 के आखिरी महीनों में बाजार में दस्तक देगा।