Begin typing your search above and press return to search.

Samsung The Freestyle+: अब दीवार ही नहीं, छत भी बनेगी सिनेमा स्क्रीन, एडवांस AI फीचर्स के साथ पेश हुआ नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर

Samsung The Freestyle Plus Portable Projector News: Samsung ने पेश किया The Freestyle+ पोर्टेबल प्रोजेक्टर, जो आसान इस्तेमाल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी पर फोकस करता है। बेहतर ब्राइटनेस, ऑटो स्क्रीन एडजस्टमेंट और AI सपोर्ट के साथ यह डिवाइस घर, ट्रैवल और आउटडोर मूवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाता है।

Samsung The Freestyle Plus Portable Projector News
X

Image Source: news.samsung.com

By swapnilkavinkar

Samsung The Freestyle Plus Portable Projector: सैमसंग ने टेक्नोलॉजी के सबसे बड़े शो CES 2026 से पहले अपना नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर ‘The Freestyle+’ पेश कर दिया है। यह नया मॉडल पुराने वेरिएंट के मुकाबले दोगुना पावरफुल और एडवांस AI फीचर्स से लैस है। इसे खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो बिना किसी सेटअप की झंझट के कहीं भी सिनेमा जैसा अनुभव चाहते हैं। कंपनी ने इसमें ब्राइटनेस को काफी बेहतर किया है, जिससे अब इसे घर के अंदर दिन की रोशनी में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। लास वेगास में होने वाले इस ग्लोबल इवेंट में इसकी लाइव झलक देखने को मिलेगी।

इस प्रोजेक्टर के AI टेक्नोलॉजी में क्या हैं खास

इस प्रोजेक्टर की सबसे बड़ी ताकत इसकी AI टेक्नोलॉजी है। इसमें ‘AI OptiScreen’ दिया गया है, जो प्रोजेक्शन वाली सतह (Surface) को खुद ही एनालाइज करता है और पिक्चर क्वालिटी को अपने आप बेहतर कर देता है। इसके साथ ही ‘Vision AI Companion’ की मदद से सैमसंग का बिक्सबी (Bixby) अब और भी स्मार्ट हो गया है। यूजर अब बोलकर न सिर्फ कंटेंट सर्च कर सकते हैं, बल्कि स्क्रीन पर चल रही चीजों के साथ आसानी से इंटरैक्ट भी कर पाएंगे।

डिजाइन और ऑटो करेक्शन फीचर

The Freestyle+ का डिजाइन पहले की तरह ही कॉम्पैक्ट और सिलिंड्रिकल है, जिसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। इसमें 180-डिग्री रोटेशन की सुविधा है, जिससे आप दीवार, फर्श या सीधे छत पर भी मूवी देख सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें ‘3D Auto Keystone’ और ‘Real-time Focus’ दिया गया है। अगर आप इसे किसी असमान दीवार या पर्दे पर भी सेट करते हैं, तो यह इमेज को तुरंत सीधा और साफ कर देता है।

ब्राइटनेस और विजुअल क्वालिटी

अगर स्पेक्स देखें तो इसमें 430 ISO ल्यूमेन्स की ब्राइटनेस मिलती है, जो पिछले मॉडल से लगभग डबल है। यह वॉल कैलिब्रेशन फीचर के साथ आता है, जो दीवार के कलर और पैटर्न के हिसाब से विजुअल सेटिंग्स को एडजस्ट करता है ताकि देखने वाले का ध्यान न भटके। इसके अलावा ‘Screen Fit’ फीचर कम्पैटिबल स्क्रीन एक्सेसरीज के साथ इमेज साइज को अपने आप सेट कर देता है।

एंटरटेनमेंट और साउंड फीचर्स

इस प्रोजेक्टर में सैमसंग टीवी प्लस और सभी बड़े OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। गेमिंग लवर्स के लिए इसमें ‘Samsung Gaming Hub’ दिया गया है, जिससे बिना किसी कंसोल के सीधे गेम खेले जा सकते हैं। ऑडियो के लिए इसमें 360-डिग्री स्पीकर लगा है। साथ ही यह Q-Symphony सपोर्ट करता है, जिससे इसे सैमसंग के साउंडबार के साथ कनेक्ट करके साउंड को और भी दमदार बनाया जा सकता है।

लॉन्च डेट और उपलब्धता

सैमसंग अपने इस ‘The Freestyle+’ प्रोजेक्टर को 6 से 9 जनवरी 2026 के बीच होने वाले CES 2026 में प्रदर्शित करेगा। कंपनी का प्लान है कि 2026 के शुरुआती महीनों के दौरान इसे ग्लोबल मार्केट में फेज के हिसाब से लॉन्च किया जाए।

Next Story