Begin typing your search above and press return to search.
Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में लॉन्च: 11-इंच डिस्प्ले, 7,040mAh बैटरी और DeX मोड; जानें कीमत और फीचर्स
Samsung ने भारत में Galaxy Tab A11+ लॉन्च किया है। 11-इंच TFT डिस्प्ले, 7,040mAh बैटरी, Dolby Atmos क्वाड स्पीकर्स, MediaTek प्रोसेसर और DeX मोड सपोर्ट के साथ यह टैबलेट चार वेरिएंट्स में पेश हुआ है। कीमत ₹22,999 से शुरू।

Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में लॉन्च: 11-इंच डिस्प्ले, 7,040mAh बैटरी और DeX मोड; जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab A11+ लॉन्च कर दिया है। यह Galaxy Tab A11 का अपग्रेडेड और ज्यादा प्रीमियम मॉडल है जिसमें बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा बैटरी क्षमता और बेहतर मल्टीमीडिया फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस टैबलेट को Wi-Fi-only और Wi-Fi + Cellular (5G) विकल्पों में कुल चार वेरिएंट्स के साथ पेश किया है।
टैबलेट में 11-इंच TFT डिस्प्ले, 7,040mAh बैटरी, Dolby Atmos क्वाड स्पीकर्स और Samsung DeX मोड सपोर्ट जैसे फीचर्स इसे इस प्राइस रेंज में बेहद दमदार बनाते हैं। सैमसंग ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है।
Samsung Galaxy Tab A11+ की कीमत (India Pricing)
सैमसंग ने इस टैबलेट को कनेक्टिविटी और स्टोरेज के हिसाब से चार मॉडल में पेश किया है:
6GB RAM + 128GB Storage
Wi-Fi-only: ₹22,999
Wi-Fi + Cellular (5G): ₹26,999
8GB RAM + 256GB Storage
Wi-Fi-only: ₹28,999
Wi-Fi + Cellular: ₹32,999
सभी वेरिएंट्स ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। खरीदारी सैमसंग की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।
Samsung Galaxy Tab A11+ के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले और डिजाइन
11-इंच TFT LCD स्क्रीन
90Hz रिफ्रेश रेट
Dolby Atmos सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर्स
IP52 रेटिंग (धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षा)
वजन:
Wi-Fi: 477g
Wi-Fi + Cellular: 482g
परफॉर्मेंस
MediaTek MT8775 प्रोसेसर
8GB तक RAM
256GB तक स्टोरेज
Android 16 पर आधारित One UI 8
7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट्स (सबसे बड़ी हाइलाइट)
कैमरा
8-मेगापिक्सल रियर कैमरा (Auto Focus)
5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा (वीडियो कॉलिंग व सेल्फी)
Samsung DeX मोड
टैबलेट को PC जैसा एक्सपीरियंस देता है
कीबोर्ड, माउस और मॉनिटर से कनेक्ट कर मल्टीटास्किंग
विंडोज रीसाइज़ और डेस्कटॉप-जैसा इंटरफेस
बैटरी और चार्जिंग
7,040mAh बैटरी
25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट
Next Story
