Begin typing your search above and press return to search.

Samsung Galaxy Buds3 FE भारत में हुए लॉन्च: मिलेगा Galaxy AI इंटीग्रेशन और ANC का सपोर्ट, जानें इसकी कीमत

Samsung Galaxy Buds3 FE Launched in India: Samsung ने भारत में नए Galaxy Buds3 FE लॉन्च कर दिए हैं। इन नए इयरबड्स में Blade डिज़ाइन, पावरफुल साउंड, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और Crystal Clear Call तकनीक दी गई है। Galaxy AI सपोर्ट के साथ इसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं, जो म्यूज़िक और कॉलिंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

Samsung Galaxy Buds3 FE Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Samsung Galaxy Buds3 FE Launched in India News Hindi: भारत के ऑडियो गैजेट मार्केट में सैमसंग ने एक और बड़ा कदम रखा है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट Galaxy Buds3 FE को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह इयरबड्स पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किए गए थे और अब भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध होंगे।

Galaxy Buds3 FE का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका Blade Design, नया Galaxy AI इंटीग्रेशन और बेहतर एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर। कंपनी का कहना है कि यह इयरबड्स न सिर्फ म्यूज़िक लवर्स के लिए खास हैं बल्कि प्रोफेशनल कॉलिंग और स्मार्ट AI फीचर्स की वजह से इनका इस्तेमाल हर यूज़ केस में बेहतरीन साबित होगा।

दमदार फीचर्स और डिज़ाइन

Samsung Galaxy Buds3 FE को एक नए Blade Design के साथ उतारा गया है। इसमें मैट फिनिश के साथ ड्यूल-टोन सेमी-ट्रांसपेरेंट ऐक्सेंट दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है। इसके ब्लेड जैसे स्टेम पर पिंच और स्वाइप जेस्चर दिए गए हैं, जिनसे यूज़र आसानी से ट्रैक बदल सकते हैं या वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं। यह इयरबड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे यह पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षित माने जाते हैं।

शानदार ऑडियो और ANC टेक्नोलॉजी

Buds3 FE में 1-वे डायनामिक ड्राइवर दिया गया है, जो गहराई वाला बास और क्लियर ट्रेबल प्रदान करता है। साउंड क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए एनहांस्ड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तकनीक जोड़ी गई है, जिसके जरिए बैकग्राउंड शोर काफी हद तक ब्लॉक हो जाता है। कॉलिंग के लिए Crystal Clear Call टेक्नोलॉजी मौजूद है, जो मशीन लर्निंग मॉडल की मदद से यूज़र की आवाज़ को नॉइज़ से अलग करती है और शोर वाले माहौल में भी साफ कॉलिंग एक्सपीरियंस देती है।

Galaxy AI और स्मार्ट कनेक्टिविटी

Samsung ने Galaxy Buds3 FE को AI पॉवर्ड बनाया है। सबसे बड़ा हाइलाइट है इन-ईयर ट्रांसलेशन फीचर, जो Galaxy AI Interpreter ऐप के जरिए मुमकिन होता है। इसका मतलब यह है कि यूज़र विदेशी भाषाओं के लेक्चर या बातचीत को रीयल-टाइम में सुन सकते हैं।

साथ ही, “Hey Google” जैसे वॉइस कमांड्स से शेड्यूल मैनेज करना और ईमेल चेक करना भी बेहद आसान हो जाता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Buds3 FE ब्लूटूथ 5.4, Auto Switch और Galaxy इकोसिस्टम के साथ स्मूथ पेयरिंग सपोर्ट करता है। इसका Auto Switch फीचर स्मार्टली डिवाइस बदल देता है, जिससे ऑडियो हमेशा बिना रुकावट चलता है।

बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy Buds3 FE पावरफुल बैटरी पैक के साथ आता है। Buds3 FE में 53 mAh और चार्जिंग केस में 515 mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि ANC ऑन करने पर यह करीब 6 घंटे का म्यूज़िक टाइम और कुल 24 घंटे का बैकअप देता है, वहीं ANC ऑफ करने पर यूज़र 8.5 घंटे तक लगातार म्यूज़िक का आनंद ले सकते हैं। कॉलिंग टाइम क्रमशः 4 घंटे और कुल 18 घंटे का है।

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने Galaxy Buds3 FE की भारत में कीमत 12,999 रुपये रखी है। यह अगले हफ्ते से मार्केट में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स के तहत ग्राहकों को 4000 रुपये तक का बेनिफिट मिल सकता है, अगर वे Buds3 FE को सिलेक्टेड Galaxy स्मार्टफोन के साथ खरीदते हैं। इसके अलावा कंपनी 3000 रुपये का बैंक कैशबैक या अपग्रेड बोनस और 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है।

Next Story