रिलायंस जियो ने जारी किए Happy New Year 2026 प्रीपेड प्लान्स: मिलेगा AI और OTT का फुल कॉम्बो
Reliance Jio Happy New Year 2026 Prepaid Plans Launched: रिलायंस जियो ने Happy New Year 2026 प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Google Gemini Pro AI का फ्री सब्सक्रिप्शन और कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फायदा मिल रहा है। नए प्लान्स में सालाना, मंथली और बजट Flexi Pack शामिल हैं, जो डेटा, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट का पूरा कॉम्बो देते हैं।

Photo: AI-Generated Representational Image
Reliance Jio Happy New Year 2026 Prepaid Plans Launched News Hindi: रिलायंस जियो ने 2026 की शुरुआत से ठीक पहले अपना नया प्रीपेड पोर्टफोलियो लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने “Happy New Year 2026” प्लान्स का नाम दिया है। इस नई सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत है गूगल के Gemini Pro AI प्लान का इंटीग्रेशन, जो अभी तक किसी भी टेलिकॉम प्रीपेड ऑफर में नहीं देखा गया था। नए लाइनअप में एक सालाना प्लान, एक एंटरटेनमेंट फोकस्ड मंथली पैक और एक लो-कॉस्ट फ्लेक्सी डेटा+OTT पैक शामिल हैं।
Hero Annual Recharge: साल भर की कनेक्टिविटी के साथ 18 महीने का Gemini Pro Plan
जियो का Hero Annual Recharge उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो साल भर नंबर की टेंशन से दूर रहकर बस डेटा और कॉल्स का फुल यूज़ करना चाहते हैं। 3599 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इसमें यूज़र्स को रोजाना 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है और 5G एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस भी दिया जा रहा है। वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड है और हर दिन 100 SMS की लिमिट रखी गई है।
इस प्लान की असली खास बात है इसमें मिलने वाला Google Gemini Pro Plan का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन। जियो के प्रमोशनल मटेरियल के अनुसार इस AI सब्सक्रिप्शन की मार्केट वैल्यू 35,100 रुपये बताई गई है। यानी बेसिक टेलिकॉम सर्विस के साथ यूज़र को प्रीमियम AI असिस्टेंट, कंटेंट जनरेशन और प्रोडक्टिविटी टूल्स का पैकेज भी मिल रहा है, जो इसे पावर यूज़र्स, फ्रीलांसर, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए हाई-वैल्यू डील बनाता है। इस प्लान में OTT बंडलिंग पर फोकस नहीं है, बल्कि AI और कनेक्टिविटी को पीच किया गया है।
Super Celebration Monthly Plan: हर तरफ से फुल-ऑन एंटरटेनमेंट + AI
जिन यूज़र्स को लंबी वैलिडिटी से ज्यादा हर महीने प्रीमियम कंटेंट और फुल एंटरटेनमेंट चाहिए, उनके लिए जियो का Super Celebration Monthly Plan नए साल की की-हाइलाइट बन सकता है। 500 रुपये वाले इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है, साथ में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन भी शामिल हैं।
इस पैक की सबसे बड़ी खासियत इसका OTT बंडल है, जिसकी कीमत कंपनी के हिसाब से लगभग 500 रुपये हर महीने है। सब्सक्रिप्शन लिस्ट में YouTube Premium, JioHotstar, Amazon PVME, Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kancha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यानी स्पोर्ट्स, मूवीज़, वेब सीरीज़, रिजनल कंटेंट और इंटरनेशनल लाइब्रेरी – सब कुछ एक ही रीचार्ज के अंदर कवर करने की कोशिश की गई है।
दिलचस्प बात यह है कि इस मंथली प्लान में भी वही 18 महीने वाला Google Gemini Pro Plan फ्री दिया जा रहा है जो Hero Annual Recharge के साथ मिलता है। इसका मतलब, एक मिड-रेंज रीचार्ज करके यूज़र को AI+OTT दोनों की फुल कॉम्बो वैल्यू मिल रही है।
Flexi Pack: कम बजट में डेटा टॉप-अप और कस्टम OTT सिलेक्शन
जियो का Flexi Pack उन यूज़र्स को टारगेट करता है जो कम कीमत में लिमिटेड डेटा और अपने पसंदीदा जॉनर या रीजनल कंटेंट तक एक्सेस चाहते हैं। 103 रुपये की कीमत पर मिलने वाला यह पैक 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 5 जीबी लम्पसम डेटा देता है। इसे मेन प्लान के ऐड-ऑन की तरह भी देखा जा सकता है, खासकर तब जब यूज़र को सिर्फ एक्स्ट्रा डेटा और कुछ OTT टाइटल्स की जरूरत हो।
इस पैक की खास बात है कस्टमाइज़ेबल एंटरटेनमेंट ऑप्शन। यूज़र को तीन अलग-अलग कंटेंट पैक्स में से एक चुनना होता है। हिंदी पैक में JioHotstar, Zee5 और SonyLIV मिलते हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टीवी, मूवीज़ और जनरल एंटरटेनमेंट पर फोकस करते हैं। इंटरनेशनल पैक में JioHotstar, FanCode, Lionsgate और Discovery+ शामिल हैं, जो ग्लोबल मूवीज़, स्पोर्ट्स और डॉक्यूमेंट्रीज़ की साइड को कवर करते हैं। रिजनल पैक में JioHotstar, SunNXT, Kancha Lanka और Hoichoi दिए गए हैं, जो साउथ इंडियन और ईस्टर्न रीजनल कंटेंट ऑडियंस को टार्गेट करते हैं।
कहां से मिलेंगे ये नए प्लान
Happy New Year 2026 पोर्टफोलियो के ये सभी नए प्रीपेड पैक जियो की ऑफिशियल वेबसाइट और MyJio ऐप पर रोलआउट किए जा रहे हैं। इसके अलावा देशभर में मौजूद जियो के रिटेल आउटलेट्स और अन्य ऑथराइज़्ड चेकपॉइंट्स पर भी ये रीचार्ज ऑप्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। कुल मिलाकर, जियो ने नए साल की शुरुआत को सिर्फ डेटा और कॉलिंग तक सीमित न रखकर, AI और OTT इकोसिस्टम के साथ अगली स्टेज पर शिफ्ट कर दिया है।
