Begin typing your search above and press return to search.

Redmi 13 4G यूरोप में हुआ लॉन्च: 108MP कैमरा और दमदार Helio G91 Ultra प्रोसेसर से लैस, जानिए कीमत और खूबियां

रेडमी 13 4G यूरोप में हुआ लॉन्च। 108MP कैमरा और दमदार Helio G91 Ultra प्रोसेसर वाला ये फोन 5030mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसकी शुरुआती कीमत €179.99 (लगभग ₹16,300) है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और रोज़ तीन रंगों में आता है।

Redmi 13 4G
X

Redmi 13 4G

By SANTOSH

Redmi 13 4G: शाओमी ने हाल ही में रेडमी 13 4G को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल आए रेडमी 12 4G का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। रेडमी 13 4G में मेडियाटेक Helio G91 Ultra चिपसेट, 5030mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और कंपनी का नया HyperOS कस्टम स्किन दिया गया है। आइए डालते हैं इस Redmi 13 4G फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र।

Redmi 13 4G की कीमत

रेडमी 13 4G की शुरुआती कीमत €179.99 (लगभग ₹16,300) है। यह दाम 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल का है। वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत €199.99 (लगभग ₹18,100) रखी गई है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और रोज़ तीन रंगों में उपलब्ध है।

​Redmi 13 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रेडमी 13 4G में 6.79 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन, टीयूवी रीनलैंड (TUV Rheinland) लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और फ्लिकर-फ्री तकनीक से लैस है। इसके अलावा, यह डिस्प्ले सर्कैडियन सायकल-फ्रेंडली को भी ध्यान में रखती है, जिससे कम रोशनी में भी आंखों को कम थकान होती है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मेडियाटेक Helio G91 Ultra चिपसेट दिया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MC2 GPU के साथ मिलकर काम करता है। यह चिपसेट 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा और बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो रेडमी 13 4G में पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर) और एक 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में 5030mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

रेडमी 13 4G की मोटाई 8.17mm है और इसका वजन 198.5 ग्राम है। यह फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है, जो हल्की पानी की छींटे और धूल से सुरक्षा प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन लेटेस्ट Android 14 पर आधारित कंपनी के नए HyperOS कस्टम स्किन पर चलता है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story