Begin typing your search above and press return to search.

Realme ने लॉन्च किया 20000mAh बैटरी वाला धाकड़ केबल पावर बैंक, 45W की रफ़्तार से iPhone 16 होगा 4 बार फुल चार्ज

Realme TechLife 20000mAh Cable Power Bank: Realme ने भारत में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला नया TechLife 20000mAh केबल पावर बैंक लॉन्च किया है। इन-बिल्ट USB-C केबल, ट्रांसपेरेंट डिजाइन और तीन डिवाइस एक साथ चार्ज करने की सुविधा इसे खास बनाती है।

Realme TechLife 20000mAh Cable Power Bank
X

Image Source: event.realme.com/in | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

Realme TechLife 20000mAh Cable Power Bank: Realme ने भारत में अपना नया Realme TechLife 45W 20000mAh केबल पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। यह पावर बैंक खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अक्सर बाहर रहते हैं और फोन जल्दी चार्ज करना चाहते हैं। कंपनी ने इसे सिर्फ एक पावर बैंक नहीं, बल्कि एक पूरा चार्जिंग सॉल्यूशन बताया है। इसमें टाइप-C केबल पहले से लगी हुई मिलती है, जिससे अलग से केबल रखने की जरूरत नहीं पड़ती। इसका 3D ट्रांसपेरेंट डिजाइन इसे दूसरे पावर बैंकों से अलग बनाता है।

45W फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी

इस पावर बैंक की सबसे बड़ी खासियत इसकी 45W फास्ट चार्जिंग है। आमतौर पर ज्यादातर पावर बैंक 33W तक ही सपोर्ट करते हैं, लेकिन Realme का यह मॉडल उससे ज्यादा तेज चार्जिंग देता है। कंपनी के मुताबिक, इसकी 20,000mAh बैटरी से iPhone 16 को चार बार से ज्यादा फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं Realme 15 Pro जैसे फोन को यह करीब दो बार चार्ज कर सकता है। अगर बात ईयरबड्स की करें, तो Realme Buds Air 7 Pro को इससे लगभग 15 बार चार्ज किया जा सकता है।

इन-बिल्ट टाइप-C केबल और ट्रांसपेरेंट डिजाइन

अक्सर ऐसा होता है कि पावर बैंक तो बैग में होता है, लेकिन केबल घर रह जाती है। Realme ने इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए इसमें इन-बिल्ट डुअल-साइड USB-C केबल दी है। इसी केबल से फोन भी चार्ज होगा और पावर बैंक को भी चार्ज किया जा सकेगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें 3D ट्रांसपेरेंट बॉडी दी गई है, जो देखने में अलग लगती है। साथ ही, एक छोटी डिस्प्ले भी मिलती है, जिसमें यह दिखता है कि पावर बैंक में कितनी बैटरी बची है।

एक साथ तीन डिवाइस चार्ज करने की सुविधा

कनेक्टिविटी के मामले में यह पावर बैंक काफी काम का है। इसमें कुल तीन आउटपुट मिलते हैं, जिनमें एक USB-A और दो USB-C पोर्ट शामिल हैं। यानी आप एक साथ फोन, टैबलेट और दूसरी डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसमें ऐसा सिस्टम दिया गया है, जो फोन या दूसरी डिवाइस के हिसाब से चार्जिंग को अपने आप कंट्रोल करता है। छोटे डिवाइस जैसे ईयरबड्स या फिटनेस बैंड के लिए इसमें लो-करंट मोड भी दिया गया है।

सुरक्षा फीचर्स और फ्लाइट में ले जाने की सुविधा

Realme TechLife 45W पावर बैंक में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 8-लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है, जो ओवरचार्जिंग, ज्यादा गर्म होने और शॉर्ट सर्किट जैसी दिक्कतों से बचाता है। कंपनी का कहना है कि यह पावर बैंक एयरलाइन के नियमों के अनुसार है, यानी इसे फ्लाइट में ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसका वजन करीब 359 ग्राम है और साइज भी ऐसा है कि बैग में आसानी से रखा जा सके।

कीमत, कलर ऑप्शन और बिक्री

Realme ने TechLife 45W 20000mAh केबल पावर बैंक की कीमत 2,799 रुपये रखी है। यह 45W पावर बैंक ओब्सीडियन ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और एम्बर येलो तीन रंगों में मिलेगा। इसकी बिक्री मार्च 2026 महीने से शुरू होगी। ग्राहक इसे Flipkart.com, Amazon.in, Realme इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे।

Next Story