Begin typing your search above and press return to search.

Realme Narzo: Realme Narzo 70 Pro 5G पर सीमित समय के लिए 3000 रुपये की छूट! जानें ऑफर की पूरी डिटेल्स

Realme Narzo: रियलमी अपने Narzo 70 Pro 5G फोन पर सीमित समय के लिए 3000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। यह डिस्काउंट कंपनी की रियलमी सेविंग्स डे सेल का हिस्सा है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,999 रुपये में और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 6 जून 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक ही मान्य है।

Realme Narzo: Realme Narzo 70 Pro 5G पर सीमित समय के लिए 3000 रुपये की छूट! जानें ऑफर की पूरी डिटेल्स
X
By SANTOSH

Realme Narzo 70 Pro 5G: अगर आप कम बजट में 5G स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। रियलमी अपने नार्जो 70 प्रो 5G स्मार्टफोन पर सीमित समय के लिए 3000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। यह डिस्काउंट कंपनी की रियलमी सेविंग्स डे सेल का हिस्सा है।

रियलमी नार्जो 70 प्रो 5G को 19 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W वायर्ड सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही, इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अगर आप इस दमदार फोन को किफायती दाम में खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से:

Realme Narzo 70 Pro 5G की कीमत और ऑफर

रियलमी नार्जो 70 प्रो 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 3000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 2000 रुपये के डिस्काउंट कूपन के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 6 जून 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक अमेज़न और रियलमी की भारत वेबसाइट पर मान्य है।

Realme Narzo 70 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रियलमी नार्जो 70 प्रो 5G में 6.67 इंच की 120Hz फुल-एचडी+ OLED स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है और इसके साथ इसमें Mali-G68 GPU का सपोर्ट दिया है। साथ ही, 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी UI 5.1 पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो रियलमी नार्जो 70 प्रो 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का Hynix Hi1634Q सेंसर है।

रियलमी नार्जो 70 प्रो 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story