Begin typing your search above and press return to search.

Realme GT 7 Pro इन-स्क्रिन फिंगरप्रिंट स्कैनर और पेरिस्कोप कैमरा के साथ आ सकता है! जानिए इसकी पुरी जानकारी

Realme GT 7 Pro: रियलमी जल्द ही रियलमी जीटी 6 का ग्लोबल वर्जन और चीन का स्पेशल वर्जन लाने वाली है। ग्लोबल वर्जन 20 जून 2024 को स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप के साथ आएगा। वहीं, दूसरा वर्जन जुलाई में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस साल के अंत तक रियलमी जीटी 7 प्रो भी लॉन्च कर सकती है, जो दिसंबर में आ सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप, 6,000mAh की बैटरी, इन-स्क्रिन फिंगरप्रिंट स्कैनर और पेरिस्कोप कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Realme GT 7 Pro इन-स्क्रिन फिंगरप्रिंट स्कैनर और पेरिस्कोप कैमरा के साथ आ सकता है! जानिए इसकी पुरी जानकारी
X

Realme GT 7 Pro

By SANTOSH

Realme GT 7 Pro: रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी कथित तौर पर दो नए स्मार्टफोन लाने वाली है - रियलमी जीटी 6 का एक ग्लोबल वर्जन और दूसरा चीन के लिए स्पेशल वर्जन।

पहला वर्जन दुनियाभर में 20 जून 2024 को लॉन्च हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप के साथ आएगा। वहीं, दूसरे वर्जन के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये जुलाई में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ लॉन्च हो सकता है।

चीन वाला रियलमी जीटी 6 का मुकाबला वनप्लस ऐस 3 प्रो, iQOO Neo 9S प्रो+ और रेडमी K70 अल्ट्रा जैसे फोनों से होगा, जिनको भी जुलाई 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

इस साल के अंत तक, उम्मीद है कि सभी बड़ी चीनी कंपनियां भारत और चीन में अपना रियलमी जीटी 7 प्रो लॉन्च करेंगी। पिछले साल दिसंबर में रियलमी जीटी 5 प्रो को लॉन्च किया गया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जीटी 7 प्रो भी इसी साल दिसंबर में आ सकता है। आइए अब उन खासियतों के बारे में जानते हैं, जिनके बारे में हाल ही में लीक्स सामने आई हैं।

Realme GT 7 Pro की संभावित खासियतें

क्वालकॉम अक्टूबर में नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट लाने वाला है। ये उम्मीद है कि वही चिप रियलमी जीटी 7 प्रो में भी लगाई जाएगी। हालांकि, ये दुनिया में सबसे पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 फोन नहीं होगा। अक्टूबर में ही शाओमी 15 और 15 प्रो भी लॉन्च होने वाले हैं, जो इस चिपसेट के साथ आ सकते हैं। लेकिन, रियलमी जीटी 7 प्रो ग्लोबल बाहर में सबसे पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 फोन बन सकता है।

सूत्रों के अनुसार, रियलमी जीटी 7 प्रो में बहुत बड़ी बैटरी आने वाली है। जहां पिछले मॉडल जीटी 5 प्रो में 5,400mAh की बैटरी थी, वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि जीटी 7 प्रो में 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।

साथ ही, लीक के मुताबिक रियलमी जीटी 7 प्रो में पिछले मॉडल की तरह ही पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। इसके अलावा एक और लीकर, स्मार्ट पिकाचु का कहना है कि जीटी 7 प्रो में पहली बार अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story