Begin typing your search above and press return to search.

Realme GT 7 Pro हो रहा है भारत में लॉन्च, इस साल 2024 के अंत तक पेश होगा ये दमदार स्मार्टफोन

Realme GT 7 Pro: Realme की पॉपुलर GT सीरीज वापसी कर रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि धांसू Realme GT 7 Pro इस साल 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च होगा। फिलहाल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं है, लेकिन खबरों की माने तो इसमें दमदार 6,000mAh बैटरी और लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिल सकता है। कंपनी एक और फोन Realme GT 6 पर भी काम कर रही है, जिसमें नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

Realme GT 7 Pro हो रहा है भारत में लॉन्च, इस साल 2024 के अंत तक पेश होगा ये दमदार स्मार्टफोन
X

Realme GT 7 Pro

By SANTOSH

Realme GT 7 Pro: अगर आप Realme के फैन हैं और धांसू स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। हिट GT सीरीज भारत में वापस आ गई है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने Realme GT 6T को लॉन्च किया था। इससे पहले 2022 में Realme ने GT Neo 3T को लॉन्च किया था।

लेकिन लगता है कि कंपनी इस धांसू सीरीज के और भी फोन्स भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। जी हां, कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है।

Realme GT 7 Pro की भारत में हुई पुष्टि

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने हाल ही में एक सवाल का जवाब देते हुए इस बात की जानकारी दी। लोग उनसे पूछ रहे थे कि आखिर कंपनी ने Realme GT 5 Pro को भारत में क्यों नहीं लॉन्च किया। इस सवाल के जवाब में Chase Xu ने कहा, "इस साल हम भारत में GT 7 Pro को लॉन्च करेंगे।"

उन्होंने ये भी बताया कि Realme GT 7 Pro को साल के अंत तक दुनियाभर में लॉन्च कर दिया जाएगा। हमें भले ही इस फोन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़े, लेकिन ये बात तो पक्की हो गई है कि ये धांसू फोन भारत में जरूर आएगा।

Realme GT 7 Pro: फिलहाल स्पेसिफिकेशन्स की नहीं मिली कोई जानकारी

हालांकि, अभी तक Realme GT 7 Pro के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। इस फोन के बारे में बात करना अभी थोड़ा जल्दी भी लग सकता है। लेकिन अगर हम नाम को देखें, तो अंदाजा लगा सकते हैं कि ये Realme GT 6 Pro का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा। मजेदार बात ये है कि Realme GT 6 Pro को अभी तक लॉन्च ही नहीं किया गया है।

Realme GT 7 Pro में दमदार बैटरी और तगड़े प्रोसेसर की उम्मीद

खबरों की माने तो Realme GT 7 Pro में 6,000mAh की दमदार बैटरी आ सकती है। ये Realme GT 5 Pro की 5,400mAh वाली बैटरी से कहीं ज्यादा पावरफुल होगी। साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि Realme GT 6 Pro में धांसू स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर होगा।

लेकिन अगर ये सच है, तो इसका मतलब ये हुआ कि ये फोन अक्टूबर में आने वाले इस प्रोसेसर के लॉन्च के बाद ही आएगा। फिलहाल ये तो साफ नहीं है कि कंपनी इन दोनों फोन्स को आखिर किस क्रम में लॉन्च करेगी।

इसके अलावा, कंपनी एक और धांसू फोन Realme GT 6 पर भी काम कर रही है। ये एक फ्लैगशिप फोन होगा, जिसमें नई टेक्नोलॉजी वाली दमदार बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि Realme GT 6 में कर्व्ड स्क्रीन हो सकती है। अब देखना ये है कि कंपनी इन तीनों धांसू फोन्स को किस क्रम में लॉन्च करती है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story