Begin typing your search above and press return to search.

Realme GT: Realme GT 6T स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Realme GT: रियलमी का धमाकेदार स्मार्टफोन रियलमी जीटी 6टी भारत में हुआ लॉन्च। ये देश का पहला फोन है जो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप के साथ आता है। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज तक मिलती है। 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ ये फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है। पहली सेल 29 मई 2024 को है।

Realme GT 6T
X

Realme GT 6T

By SANTOSH

Realme GT 6T: रियलमी ने धांसू स्मार्टफोन रियलमी जीटी 6टी लॉन्च कर दिया है। ये भारत का पहला फोन है जिसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप लगी है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज तक मिलने वाला ये फोन परफॉर्मेंस के दीवानों को जरूर लुभाएगा। 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5500mAh की दमदार बैटरी के साथ ये 120W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है। पहली सेल 29 मई 2024 को अमेज़न और रियलमी की वेबसाइट पर होगी।

रियलमी जीटी 6टी की कीमत और उपलब्धता

रियलमी जीटी 6टी के बेस मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 35,999 रुपये है। वहीं सबसे टॉप मॉडल यानी 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह स्मार्टफोन दो रंगों में यानी फ्लुइड सिल्वर और रेजर ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है और इसकी पहली सेल 29 मई को दोपहर 12 बजे अमेज़न और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू होगी। ग्राहक ICICI बैंक, HDFC और SBI कार्ड ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करके रियलमी जीटी 6टी पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे फोन की कुल कीमत में 6,000 रुपये तक की कमी आ जाती है।

रियलमी जीटी 6टी के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रियलमी जीटी 6टी डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Realme UI 5 पर चलता है और कंपनी का दावा है कि इसे तीन साल तक एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और एक साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसमें 6.78 इंच की फुल-एचडी+ (1264 x 2780 पिक्सल) LTPO MOLED स्क्रीन दी गई है, जो 1Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। रियलमी का यह भी दावा है कि यह फोन 6,000 निट्स तक की लोकेल पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

रियलमी ने जीटी 6टी में 4nm स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिप लगाया है, जो भारत में इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। साथ ही इसमें 10,014 वर्ग मिमी का 3D टेम्पर्ड डुअल वेपर चेंबर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

रियलमी जीटी 6टी की खास बातों में से एक इसका कैमरा है। इसमें सोनी IMX600 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। साथ ही f/1.88 अपर्चर होने से कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं। वाइड एंगल शॉट्स के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेंसर वाला कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है।

रियलमी जीटी 6टी 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4 और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 120W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो सकता है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन 162 x 75.1 x 8.65 मिमी डाइमेंशन और 191 ग्राम वजन के साथ आता है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story