Begin typing your search above and press return to search.

Realme GT 6 भारत में हुआ लॉन्च: जानें कीमत, सेल डेट और स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 6 Launched India: रियलमी का धांसू फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी जीटी 6 भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 6000 निट्स की ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 120W फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी भी दी गई है। बेस मॉडल की कीमत 40,999 रुपये से शुरू होती है। आप इसे 20 जून 2024 से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Realme GT 6
X

Realme GT 6

By Kapil markam

Realme GT 6: टेक दिग्गज रियलमी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी जीटी 6 लॉन्च कर दिया है। यह फोन हाल ही में मिलान में भी लॉन्च किया गया था। रियलमी जीटी 6 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, ट्रिपल 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं रियलमी जीटी 6 की भारत में कीमत, सेल डेट, स्पेसिफिकेशन और अन्य खासियतों के बारे में...

Realme GT 6: भारत में कीमत और सेल डेट

रियलमी जीटी 6 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 40,999 रुपये रखी गई है। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है।

आप इस फोन को 20 जून 2024 दोपहर 2:30 बजे से 24 जून 2024 के रात 11:59 बजे तक प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। यह फोन रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट, Flipkart और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी 8GB + 256GB और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। 12GB + 512GB वेरिएंट पर भी 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और वही एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। रियलमी जीटी 6 दो रंग विकल्पों यानी रेजर ग्रीन और फ्लुइड सिल्वर में आता है।

Realme GT 6: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रियलमी जीटी 6 में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 8T LTPO पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन HDR10+ और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो आपको बेहतरीन आउटडोर विजिबिलिटी प्रोवाइड करेगी।

प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर चलता है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

कैमरे के मामले में भी रियलमी जीटी 6 किसी से पीछे नहीं है। इसमें 50MP सोनी LYT-808 OIS प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा और 8MP सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

रियलमी जीटी 6 में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 1600 चार्जिंग साइकल के बाद भी 80 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी कैपेसिटी को बनाए रखेगा।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 14 पर आधारित realme UI 5.0 पर चलता है। इसमें वाई-फाई 6, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story