Begin typing your search above and press return to search.

Realme C61: कीमत और फीचर्स का खुलासा, 28 जून 2024 को भारत में होगा सेल!

Realme C61 Smartphone: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन C61 लॉन्च किया है। इसमें 6GB रैम, 5000mAh बैटरी और 32MP कैमरा मिलता है। यह फोन 28 जून 2024 को 7,699 रुपये से शुरू होने वाली कीमत में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

Realme C61
X

Realme C61

By SANTOSH

Realme C61: अगर आप कम कीमत में अच्छा बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना नया धांसू बजट स्मार्टफोन C61 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत और कुछ खासियतों का खुलासा कर दिया है।

रियलमी C61 को 28 जून 2024 को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन इसकी पहली सेल भी शुरू हो जाएगी। आइए जानते है की रियलमी C61 स्मार्टफोन कैसा है और इसकी शुरुवाती कितनी है?

रियलमी C61 स्मार्टफोन की खासियते

कंपनी ने इस फोन में पैसा बचाने के लिए हाई डेफिनिशन+ LCD डिस्प्ले दिया है। इसमें ऊपर की तरफ एक छोटा सा नॉच है। प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी C61 में पिछले मॉडल C51 वाला ही यूनिसोक T612 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इस बार आपको 6GB तक रैम और 4GB तक की वर्चुअल रैम मिलती है, जिससे आप फोन की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

रियलमी ने C61 को मजबूत बनाने पर भी ध्यान दिया है। कंपनी का दावा है कि फोन की बॉडी "इंटीग्रेटेड मेटलिक फ्रेम" और "आर्मरशेल प्रोटेक्शन" के साथ "कठोर स्टील की तरह मजबूत" है। साथ ही, यह धूल और पानी के छींटों से बचने के लिए IP54 सर्टिफाइड है। स्क्रीन के लिए भी "रिनफोर्सड ग्लास" का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि कंपनी ने ग्लास के प्रकार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

अच्छी फोटो के लिए रियलमी C61 में 32MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो साथ में आने वाले डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर अच्छी तस्वीरें लेने में मदद करता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 1000 बार चार्ज करने के बाद भी 80% से ज्यादा क्षमता बनाए रख सकती है।

फोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही, इसमें एक खास मिनी कैप्सूल फीचर भी है। यह फीचर कुछ हद तक iPhone के डायनेमिक आइलैंड जैसा ही है। यह खास ऐप्स इस्तेमाल करते वक्त या कैमरे के कुछ फंक्शन्स के इस्तेमाल के साथ एक्टिव होता है और आपको जरूरी जानकारी दिखाता है। रियलमी C61 दो रंगों में आता है - सफारी ग्रीन और मार्बल ब्लैक।

रियलमी C61 की कितनी है कीमत और कहां से मिलेगा?

रियलमी C61 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,699 रुपये ($92) है। वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये ($102) और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सबसे टॉप मॉडल की कीमत 8,999 रुपये ($108) है।

अगर आप जल्दी खरीदते हैं तो आपको फायदा हो सकता है। रियलमी 6GB + 128GB वेरिएंट पर एक स्पेशल बैंक ऑफर दे रहा है। ICICI, SBI या HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए इसकी कीमत घटकर 8,099 रुपये ($97) हो जाएगी।

यह फोन 28 जून 2024 को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे कंपनी की वेबसाइट realme.com, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story