Begin typing your search above and press return to search.

Realme C61 भारत में हुआ लॉन्च: कम बजट में 90Hz डिस्प्ले और दमदार बैटरी वाला धांसू फोन, जानें इसकी कीमत और सभी खासियते

Realme C61 Launched In India: रियलमी C61 भारत में लॉन्च हुआ है। कम बजट में मिल रहा है 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन। यह फोन दो रंगों और तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत ₹7,699 से शुरू होती है।

Realme C61
X

Realme C61

By SANTOSH

Realme C61: रियलमी ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन C61 को ऑफिसियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन मजबूत बनावट और दमदार फीचर्स के साथ आता है। तो आइए जानते है भारत में लॉन्च हुए इस रियलमी C61 की कीमत और सभी खासियतों में विस्तार से ।

Realme C61 की कीमत और उपलब्धता

रियलमी ने भारतीय बाजार में C61 को दो रंगों में यानी सफारी ग्रीन और मार्बल ब्लैक में पेश किया है। यह तीन स्टोरेज वेरिएंट्स यानी 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB में उपलब्ध है। बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7,699 रुपये है, वहीं 4GB + 128GB की कीमत 8,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।

अगर आप सबसे महंगा मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, Flipkart पर ICICI, HDFC, Axis, SBI और Flipkart Axis कार्ड पर 900 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Realme C61 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रियलमी ने खासतौर पर नए C61 मॉडल की मजबूत बॉडी को हाइलाइट किया है। कंपनी का दावा है कि यह एक मेटैलिक फ्रेम के साथ आने वाले आर्मरशेल प्रोटेक्शन के साथ आता है। साथ ही, स्क्रीन के लिए रीइन्फोर्स्ड ग्लास और पानी और धूल बचाने के लिए IP54 रेटिंग भी दी गई है।

फोन में 6.78 इंच का लंबा LCD पैनल दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन, 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रोवाइड करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह यूनिसोक T612 चिपसेट से लैस है। रियलमी C61 स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 4GB तक की वर्चुअल रैम एक्सपेंशन और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को सपोर्ट करता है।

कैमरे के मामले में, आपको पीछे की तरफ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलता है, जबकि फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

यह डिवाइस 5,000mAh की दमदार बैटरी पैक के साथ आता है, जो स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य खास फीचर्स में Android 14 OS पर आधारित Realme UI 14 कस्टम स्किन, 3.5mm हेडफोन जैक और TÜV रीनलैंड हाई रिलायबिलिटी सर्टिफिकेट शामिल हैं।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story