Realme C61 4G All Details Leaked: Realme C61 4G की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत हुई लीक, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च
Realme C61 4G All Details Leaked: रियलमी जल्द ही रियलमी सी61 4G भारत में लॉन्च कर सकती है। लीक हुई जानकारी के अनुसार यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसमें 6GB रैम और 50MP कैमरा मिल सकता है। भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम और दुनियाभर में 130 यूरो (लगभग 11,600 रुपये) होने का अनुमान है।
Realme C61 4G: रियलमी जल्द ही भारत और दुनियाभर के बाजारों में अपना नया बजट स्मार्टफोन रियलमी सी61 4G लॉन्च करने वाली है। लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फोन में यूनिसोक चिपसेट और 6GB तक रैम मिल सकती है। साथ ही स्टोरेज के भी कई ऑप्शन मिलने का अनुमान है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन अलग-अलग रंगों में अलग-अलग मार्केट में उपलब्ध होगा।
Realme C61 4G की कीमत
रिपोर्ट्स की माने तो ग्लोबल मार्केट में रियलमी सी61 4G की कीमत 130 यूरो (लगभग 11,600 रुपये) हो सकती है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम रहने का अनुमान है। भारतीय मार्केट में यह फोन मार्बल ब्लैक और सफारी ग्रीन रंग में आ सकता है, वहीं ग्लोबल मार्केट में इसे डार्क ब्लैक और डार्क ग्रीन रंग में पेश किया जा सकता है।
Realme C61 4G की स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
लीक के अनुसार, गूगल प्ले कंसोल पर रियलमी सी61 4G को मॉडल नंबर RMX3939 के साथ देखा गया था। इसमें 1600 x 720 पिक्सल रेजोलूशन और 320 DPI पिक्सल डेंसिटी वाली HD+ डिस्प्ले मिल सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें यूनिसोक स्पीडट्रम T612 4G चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह चिपसेट 4GB या 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन Android 14 पर ऑपरेट होगा। स्पेसिफिकेशन्स के अलावा लीक में रियलमी सी61 4G की एक तस्वीर भी शामिल है। तस्वीर के अनुसार, पीछे की तरफ डुअल कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। कैमरा मॉड्यूल में एक LED फ्लैश भी दिए जाने की उम्मीद है।
डिजाइन की बात करें तो रियलमी सी61 4G बजट सेगमेंट के अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तरह वाटरड्रॉप नॉच के साथ आ सकता है। टिकाऊपन के मामले में, इस स्मार्टफोन में पानी के छींटे से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिलने की उम्मीद है। साथ ही बारिश में इस्तेमाल के लिए इसमें रेन-सेंसिटिव स्मार्ट टच फीचर भी दिया जा सकता है।
इसके अलावा रिपोर्ट में प्रोग्रामेबल डायनेमिक बटन और एयर जेस्चर सपोर्ट मिलने का भी दावा किया गया है। रियलमी सी61 4G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।