Begin typing your search above and press return to search.

Realme Buds Clip भारत में लॉन्च: बिना कान में चुभे मिलेगा गजब का साउंड, जानें फीचर्स और कीमत

Realme Buds Clip Launched in India News: Realme Buds Clip भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह ओपन-ईयर डिजाइन वाले ईयरबड्स हैं, जो बिना कान में चुभे आरामदायक साउंड देते हैं। इसमें 3D स्पेशल ऑडियो, AI ट्रांसलेटर, लंबी बैटरी लाइफ और लेटेस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।

Realme Buds Clip Launched in India News
X

Image Source: realme.com/in

By swapnilkavinkar

Realme Buds Clip: Realme ने भारतीय बाजार में अपना नया ऑडियो डिवाइस Realme Buds Clip पेश कर दिया है। इस हेडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसका ओपन-ईयर डिजाइन है, जो इसे रेगुलर ईयरबड्स से अलग बनाता है। Realme कंपनी का दावा है कि केस के साथ इसमें कुल 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। यह वायरलेस ईयरबड्स 3D स्पेशल ऑडियो और AI ट्रांसलेटर जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है।

कंफर्टेबल डिजाइन और खास लुक

Realme Buds Clip को ओपन-ईयर फिट के साथ डिजाइन किया गया है। इसका मतलब है कि इसे कान के अंदर फिट करने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी कान में दर्द या डिस्कम्फर्ट महसूस नहीं होता। इसका वजन काफी कम है और एक ईयरबड सिर्फ 5.3 ग्राम का है। इसमें टाइटेनियम-फिट का इस्तेमाल हुआ है और इसकी फिनिशिंग मैट रखी गई है ताकि इस पर पसीने या गंदगी के निशान आसानी से न पड़ें।

साउंड और बेहतरीन फीचर्स

अच्छी आवाज के लिए इस डिवाइस में 11mm के डायनेमिक ड्राइवर्स लगे हैं। बेहतर बेस के लिए इसमें खास एल्गोरिदम का सपोर्ट दिया गया है। कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूल माइक्रोफोन के साथ AI नॉइज़ कैंसलेशन मिलता है, जो बाहर के शोर को कम करके आवाज साफ पहुंचाता है। इसमें 3D स्पेशल ऑडियो का फीचर भी है जो म्यूजिक सुनने के अनुभव को काफी बेहतर बना देता है।

कनेक्टिविटी और स्मार्ट तकनीक

कनेक्टिविटी के मामले में इसमें ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है, जो SBC और AAC कोडेक्स को सपोर्ट करता है। इसमें ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी की सुविधा है, यानी आप इसे एक साथ दो फोन या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं। गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें 45ms की लो-लेटेंसी दी गई है। साथ ही, इसमें एक AI ट्रांसलेटर फीचर भी जोड़ा गया है जो 30 से ज्यादा भाषाओं को रियल-टाइम में ट्रांसलेट करने में मदद करता है।

लंबी चलने वाली बैटरी

Realme Buds Clip की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। हर ईयरबड में 45mAh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज पर 7 घंटे चलती है। वहीं, चार्जिंग केस में 530mAh की बैटरी दी गई है, जिससे कुल बैकअप 36 घंटे तक पहुंच जाता है। चार्ज करने के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट मिलता है। वाटर रेजिस्टेंस के लिए मिली IP55 रेटिंग इसे वर्कआउट और बारिश के दौरान इस्तेमाल के लिए सुरक्षित बनाती है।

कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में Realme Buds Clip की कीमत 5,999 रुपये तय की गई है। इसे टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड जैसे दो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि सेल के दौरान 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ यह 5,499 रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 5 फरवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से Amazon इंडिया, Flipkart और Realme की इंडियन वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।

Next Story