Realme 16 Pro सीरीज का कैमरा होगा धांसू! LumaColor इमेज टेक्नोलॉजी से बदल जाएगी Photography, जानें पूरी डिटेल्स
Realme 16 Pro Series LumaColor IMAGE Technology: Realme ने अपनी नई LumaColor IMAGE टेक्नोलॉजी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है, जो अपकमिंग Realme 16 Pro सीरीज में डेब्यू करेगी। कंपनी ने TÜV Rheinland के साथ मिलकर एक डेडिकेटेड लैब भी सेटअप की है। यह नई टेक्नोलॉजी पोर्ट्रेट फोटोग्राफी और स्किन टोन एक्यूरेसी को पूरी तरह बदल देगी।

Image Source: realme.com
Realme 16 Pro Series LumaColor IMAGE Technology News Hindi: Realme कंपनी ने अपनी नई इमेजिंग टेक्नोलॉजी 'LumaColor IMAGE' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। यह नई टेक्नोलॉजी आने वाली Realme 16 Pro सीरीज के साथ ग्लोबली डेब्यू करने जा रही है। अपने कैमरा क्वालिटी को वर्ल्ड-क्लास बनाने के लिए Realme ने मशहूर सर्टिफिकेशन बॉडी TÜV Rheinland के साथ पार्टनरशिप की है, जो यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को पूरी तरह अपग्रेड करने का काम करेगी।
TÜV Rheinland के साथ मिलकर बनी स्पेशल लैब
इस नई टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए Realme और TÜV Rheinland ने मिलकर एक डेडिकेटेड 'LumaColor IMAGE LAB' की स्थापना की है। कंपनी के मुताबिक, यह लैब खास तौर पर अलग-अलग रियल-वर्ल्ड लाइटिंग सिनेरियो में कलर परफॉर्मेंस को टेस्ट और कैलिब्रेट करने के लिए डिजाइन की गई है। इस पार्टनरशिप का मकसद सिर्फ लैब टेस्टिंग पास करना नहीं, बल्कि आम यूजर्स को हर तरह की लाइटिंग कंडीशन में बेहतरीन और नेचुरल कलर्स प्रोवाइड करना है।
लैब में होती है रियल-वर्ल्ड टेस्टिंग
इस एडवांस लैब के अंदर हर तरह के माहौल को रीक्रिएट किया जाता है, जैसे कम रोशनी वाले रेस्टोरेंट, वार्म लाइटिंग वाले इंडोर कैफे, या फिर हाई सैचुरेशन वाली जगहें। इन टेस्ट्स से जो डेटा मिलता है, उसका इस्तेमाल LumaColor प्रोसेसिंग पाइपलाइन को रिफाइन करने के लिए किया जाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि कैमरा अलग-अलग तरह की लाइट्स में भी कलर्स को स्टेबल और एक्यूरेट रखे। यह प्रोसेस फोटो की क्वालिटी को प्रोफेशनल लेवल तक ले जाने में मदद करता है।
Portrait Photography और फीचर्स
LumaColor IMAGE टेक्नोलॉजी का मुख्य फोकस पोर्ट्रेट फोटोग्राफी को बेहतर बनाना है। Realme का कहना है कि यह सिस्टम लाइट और कलर प्रोसेसिंग के बीच बेहतर तालमेल बिठाता है ताकि ओवरएक्सपोज़र या कलर डिस्टॉर्शन जैसी समस्याएं न आएं। इसमें "फुल-डायमेंशनल स्किन टोन ऑप्टिमाइजेशन" फीचर दिया गया है, जो हर तरह के स्किन टोन को एकदम सटीक दिखाता है। इसके अलावा, ऑप्टिकल डेप्थ-ऑफ-फील्ड और लाइट/शैडो रिकंस्ट्रक्शन जैसे फीचर्स सब्जेक्ट को बैकग्राउंड से खूबसूरती से अलग करते हैं और फोटो में टेक्सचर ऐड करते हैं।
Realme 16 Pro सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन
Realme ने कंफर्म कर दिया है कि LumaColor IMAGE टेक्नोलॉजी सबसे पहले Realme 16 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स में मिलेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई स्पेसिफिक लॉन्च डेट जारी नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरीज जनवरी 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। यह नई टेक्नोलॉजी Realme के अपकमिंग फोन्स को कैमरा डिपार्टमेंट में काफी मजबूत दावेदार बना सकती है।
