Realme 15 5G launch 2025: Realme 15 5G सीरीज लॉन्च! 7,000mAh बैटरी, 144Hz AMOLED और धांसू AI कैमरा फीचर्स, जानिए संभावित कीमत और लॉन्च डिटेल्स
Realme 15 5G Series Launch: Realme ने 24 जुलाई 2025 को भारत में अपनी नई Realme 15 5G सीरीज को पेश किया। यह सीरीज Realme 14 Pro 5G का अपग्रेड वर्जन है, जिसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था।

Realme 15 5G Series Launch: Realme ने 24 जुलाई 2025 को भारत में अपनी नई Realme 15 5G सीरीज को पेश किया। यह सीरीज Realme 14 Pro 5G का अपग्रेड वर्जन है, जिसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। नई सीरीज में दो प्रमुख मॉडल्स को शामिल किया गया है – Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को आधुनिक AI फीचर्स, पावरफुल बैटरी और हाई परफॉर्मेंस चिपसेट्स के साथ तैयार किया है, जिससे यूजर्स को शानदार अनुभव मिलने वाला है।
144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ बेहतर Visual Experience
Realme 15 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके साथ ही 2,500Hz टच सैंपलिंग रेट और 6,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसे खास बनाते हैं। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94% बताया जा रहा है और इसे ‘4D+ हाइपरग्लो’ कर्व पैनल के रूप में प्रचारित किया गया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलने की संभावना है।
AI Based Camera Editing फीचर्स से फोटो एडिटिंग होगी आसान
Realme 15 5G और 15 Pro 5G में AI Edit Genie और AI Party जैसे एडवांस्ड इमेज एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा प्रो मॉडल में Sony IMX896 सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) भी मौजूद होगा। कैमरा 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा, जिससे वीडियो क्वालिटी प्रोफेशनल लेवल की हो जाएगी।
दमदार चिपसेट
Realme 15 Pro 5G में लेटेस्ट 4nm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो AI Ultra Control और GT Boost 3.0 जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं स्टैंडर्ड Realme 15 5G मॉडल में MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलते हैं। गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इनमें Gaming Coach 2.0 तकनीक भी दी गई है।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी की बात करें तो Realme 15 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, स्टैंडर्ड मॉडल पर 83 घंटे तक Spotify प्लेबैक का आनंद लिया जा सकता है, जबकि प्रो वर्जन पर यह आंकड़ा 113 घंटे तक जा सकता है।
Realme 15 5G Series की भारत में कीमत और कलर ऑप्शन्स
Realme 15 5G की कीमत भारत में 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होने की संभावना है और यह फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक और वेलवेट ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। Realme 15 Pro 5G की बॉक्स कीमत 39,999 रुपये लीक हुई थी, हालांकि इसकी संभावित रिटेल कीमत लगभग 35,000 रुपये मानी जा रही है। यह मॉडल फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन कलर वेरिएंट्स में आ सकता है।
