Begin typing your search above and press return to search.

Realme 13 Pro Plus: रियलमी 13 प्रो+ के धमाकेदार स्पेसिफिकेशन्स TENAA सर्टिफिकेशन द्वारा हुए लीक! तगड़ा कैमरा और दमदार बैटरी से होगा लैस...

Realme 13 Pro Plus Specs Revealed Via TENAA Certification: रियलमी 13 प्रो+ की स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए है। TENAA वेबसाइट पर सामने आई जानकारी के अनुसार इसमें 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा और 5050mAh की बैटरी मिल सकती है। भारत में 8GB+128GB वेरिएंट आ सकता है।

Realme 13 Pro Plus: रियलमी 13 प्रो+ के धमाकेदार स्पेसिफिकेशन्स TENAA सर्टिफिकेशन द्वारा हुए लीक! तगड़ा कैमरा और दमदार बैटरी से होगा लैस...
X

Realme 13 Pro Plus

By Gopal Rao

Realme 13 Pro Plus: भारत में रियलमी 13 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेकर हाल ही में कंपनी ने धीरे-धीरे से पर्दा उठाना शुरू किया था। लीक्स की मानें तो रियलमी 13 प्रो और 13 प्रो+ को इसी महीने (जुलाई 2024) के आखिर तक चीन में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, 13 प्रो+ को चीन की TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में देखा गया है, जहां इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और इमेजेज मौजूद हैं।

रियलमी 13 प्रो+ की डिजाइन

TENAA की डेटाबेस में रियलमी 13 प्रो+ को मॉडल नंबर RMX3920 के साथ लिस्ट किया गया है। फोन की इमेजेज से पता चलता है कि इसके फ्रंट में कर्व्ड एज्ड OLED स्क्रीन दी गई है। पिछले हिस्से की बात करें तो यहां राउंड कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, जिसमें तीन कैमरे और एक LED फ्लैश यूनिट शामिल है। कैमरा मॉड्यूल के निचले हिस्से में "Hyperimage+" टेक्स्ट लिखा हुआ है।

रियलमी 13 प्रो+ की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी 13 प्रो+ में 6.7 इंच का कर्व्ड एज्ड AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन (2412 x 1080 पिक्सल्स) और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। यह चिप स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 या 7s जेन 3 चिपसेट हो सकता है। डिवाइस को चीन में 6GB/8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह भी मुमकिन है कि लॉन्च के समय सभी रैम और स्टोरेज ऑप्शन पेश ना किए जाएं। डिवाइस में 5,050mAh की (रेटेड वैल्यू) बैटरी दी गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी 13 प्रो+ के रियर कैमरा सेटअप में Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि फोन का स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही, इसमें Android 14 पर आधारित Realme UI 5 मिलने की संभावना है।

इसके अलावा, फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। भारत में डिवाइस को 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट और मोनेट गोल्ड और एमरल्ड ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story