Begin typing your search above and press return to search.

Realme 10 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, कम दाम में मिलेगा दमदार प्रोसेसर...इतनी है कीमत...

Realme 10 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, कम दाम में मिलेगा दमदार प्रोसेसर...इतनी है कीमत...
X
By NPG News

नई दिल्ली I रियलमी ने अपने नए फोन Realme 10 5G को लॉन्च कर दिया है। जो MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है. अब कंपनी ने इसका 5G वर्जन लॉन्च किया है. Realme 10 5G में यूजर्स को 6.6-inch का Full HD+ डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.फोन का मेन लेंस 50MP का है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी की मानें तो हैंडसेट महज 30 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जाएगी. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत

Realme 10 5G की कीमत:- Realme 10 5G की शुरुआती कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 14,700 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन मिलेगी, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,000 रुपे है। Realme 10 5G की बिक्री चीन में शुरू हो गई है, हालांकि उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

Realme 10 5G की स्पेसिफिकेशन:- Realme 10 5G में एंड्रॉयड 12 के साथ realme UI 3.0 है। इसके अलावा इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ NTS कलर गेमट का भी सपोर्ट है। Realme 10 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 5G प्रोसेसर है और साथ में 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 6 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

Realme 10 5G का कैमरा:- कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें एक पोट्रेट लेंस भी है। कैमरे के साथ पैनोरमा, HDR, पोट्रेट, सुपर मैक्रो, AI ब्यूटी मोड मिलते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme 10 5G की बैटरी:- Realme 10 5G में UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi IEEE802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.2, GPS/AGPS, ग्लोनास और Beidou, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है।

Next Story