Begin typing your search above and press return to search.
Poco Pad M1 Launch: Poco Pad M1 लॉन्च डेट कन्फर्म, 12,000mAh बैटरी, 12.1-इंच 2.5K डिस्प्ले और Snapdragon 7s Gen 3, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
Poco Pad M1 अगले हफ्ते ग्लोबल लॉन्च होगा। 12,000mAh बैटरी, 12.1-इंच 2.5K डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 7s Gen 3 और 33W चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ इसका 8GB+256GB मॉडल लगभग 36,000 रुपये में मिल सकता है।

Poco Pad M1 Launch
Poco Pad M1 Launch: Poco अगले हफ्ते अपना नया टैबलेट Poco Pad M1 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी लॉन्च डिटेल कन्फर्म कर दी है। टैबलेट की बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा जैसे कई अहम फीचर्स भी पहले ही सामने आ चुके हैं। Poco इस इवेंट में परफॉर्मेंस-फोकस्ड Poco F8 Ultra, Poco F8 Pro और Poco Pad X1 को भी पेश करेगा। Poco Pad M1 का नाम पिछले कुछ हफ्तों में लगातार लीक और ऑनलाइन अफवाहों में सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें संकेत मिले थे कि यह Snapdragon 7 सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा।
Poco Pad M1 का लॉन्च डेट और इवेंट डिटेल्स
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार Poco Pad M1 का ग्लोबल लॉन्च 26 नवंबर को बाली में शाम 4 बजे (भारतीय समय के अनुसार 1:30 PM) होगा। इसी इवेंट में Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro की भी एंट्री होगी, जबकि Poco Pad X1 को भी उसी दिन लॉन्च किया जाएगा। Poco ने इस बार टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों कैटेगरी में एक साथ बड़े लॉन्च की तैयारी की है।
Poco Pad M1 के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स
Poco की वेबसाइट पर टैबलेट के कुछ स्पेसिफिकेशन्स कन्फर्म किए गए हैं। Poco Pad M1 में 12,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो लंबी रनटाइम के लिए काफी है। इसमें 12.1-इंच 2.5K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz तक की रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगी। इस टैबलेट को ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
डिवाइस में सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसे LED फ्लैश के साथ पिल-शेप मॉड्यूल में रखा गया है। कंपनी ने बाकी फीचर्स को आने वाले दिनों में सामने करने की बात कही है।
फीचर्स और कीमत लीक में क्या आया?
हाल ही में Poco Pad M1 के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए थे। लीक के अनुसार टैबलेट में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग 36,000 रुपये) बताई गई है।
टैबलेट में 8MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। Poco Pad M1 Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चल सकता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और USB 2.0 पोर्ट मिलने की संभावना है।
साथ ही यह IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है जो इसे धूल और हल्की छींटों से सुरक्षा देता है। इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।
Next Story
