Poco M6 Plus 5G: शानदार डिजाइन और कैमरे के साथ 1 अगस्त 2024 को होगा धमाकेदार लॉन्च, जानें इसकी संभावित किमत...
Poco M6 Plus 5G Launch Date: पोको कंपनी जल्द ही अपना नया फोन पोको M6 Plus 5G लॉन्च करेगी। ये फोन 1 अगस्त 2024 को आएगा। इसमें दमदार कैमरा और अच्छा डिजाइन होगा। इसकी कीमत 13,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसी महीने कई और नए फोन भी लॉन्च होंगे।
Poco M6 Plus 5G: पोको कंपनी जल्द ही अपना नया बजट स्मार्टफोन पोको M6 Plus 5G भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। फ्लिपकार्ट पर फोन की लैंडिंग पेज सामने आने से कंफर्म हो गया है कि ये फोन 1 अगस्त 2024 को भारत में दस्तक देगा।
Poco M6 Plus 5G: डिजाइन
पोको M6 Plus 5G फोन के पिछले हिस्से में दो अलग-अलग रंगों का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो इसे एक अलग लुक देता है। फोन के किनारे सीधे हैं और सामने की तरफ स्क्रीन पर एक छोटा सा होल-पंच डिज़ाइन है, जहां से सेल्फी कैमरा निकलेगा।
Poco M6 Plus 5G का कैमरा
फोन के पिछले हिस्से में दो कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इस कैमरे में f/1.75 अपर्चर और 3x इन-सेंसर ज़ूम का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही एक रिंग एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
Poco M6 Plus 5G की संभावित फीचर्स
खबरों के मुताबिक, पोको M6 Plus दरअसल चीन में लॉन्च हुए रेडमी नोट 13R का ही थोड़ा बदला हुआ वर्जन हो सकता है। रेडमी नोट 13R में 6.7 इंच की IPS LCD स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 108 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और 5030mAh की बैटरी दी गई है। उम्मीद है कि Poco M6 Plus की कीमत 13,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है।
अन्य आने वाले स्मार्टफोन
पोको M6 Plus 5G के अलावा भी अगले कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में कई और स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें ओप्पो K12x, रियलमी 13 प्रो और 13 प्रो+, नथिंग फोन (2a) प्लस, मोटोरोला एज 50, इनफिनिक्स नोट 40x 5G, वीवो V40 और V40 प्रो शामिल हैं। इसके अलावा, iQOO Z9s सीरीज भी जल्द लॉन्च होगी।