Begin typing your search above and press return to search.

POCO M6: POCO M6 4G स्मार्टफोन का 11 जून को होगा ग्लोबल डेब्यू, जानिए इसकी कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशन्स

POCO M6: POCO का धमाकेदार POCO M6 4G बजट स्मार्टफोन 11 जून 2024 को ग्लोबल बाजारों में लॉन्च होगा। इनकी शुरुआती कीमत 129 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹10,770) और 149 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹12,440) के आसपास होगी। 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला ये फोन Redmi 13 4G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसमें 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 5030mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। अभी ये सिर्फ खबरें है, पक्की जानकारी लॉन्च के समय ही मिलेगी।

POCO M6
X

POCO M6

By Kapil markam

POCO M6 4G: लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने अपने आगामी बजट स्मार्टफोन POCO M6 4G की लॉन्च डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। यह फोन अगले हफ्ते ग्लोबली लॉन्च होगा। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत का भी खुलासा किया है। आइए, विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में सब कुछ...

POCO M6 4G: कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी के एक ट्वीट के अनुसार, POCO M6 4G को 11 जून 2024 को ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का डिजाइन काफी हद तक Redmi 13 4G जैसा लग रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह उसी रेडमी फोन का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। कंपनी ने यह भी बताया है कि M6 4G तीन रंगों में आएगा।

खास बात यह है कि इस बजट फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी के ट्वीट के अनुसार, POCO M6 4G दो स्टोरेज वेरिएंट - 6GB + 128GB और 8GB + 256GB में आएगा। इनकी शुरुआती कीमत 129 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹10,770) और 149 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹12,440) के आसपास होगी।

उम्मीद की जा रही है कि POCO M6 4G की स्पेसिफिकेशन्स भी Redmi 13 4G जैसी ही होंगी। इसमें 6.79 इंच का FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली लंबी LCD स्क्रीन होने की संभावना है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मेडियाटेक Helio G99 Ultra चिप दिया जा सकता है। पिछले हिस्से में 108MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

यह फोन 5,030mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। अन्य खास फीचर्स में IP53 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग, ब्लूटूथ 5.3, डुअल सिम, वाईफाई 5, FM रेडियो और GPS शामिल हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने ऑफिसियल तौर पर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है, फिलहाल यह सिर्फ अटकलें हैं, इसलिए अभी के लिए इस खबर को थोड़ा संदेह के साथ ही लें।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story