Begin typing your search above and press return to search.

परिवार के साथ विदेश यात्रा होगी सस्ती! Vi लाया नया फैमिली इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, मिलेगा 25% तक का सीधा डिस्काउंट

Vi Family International Roaming Plan 2025: Vodafone Idea (Vi) ने भारत का पहला फैमिली इंटरनेशनल रोमिंग प्लान लॉन्च किया है, जिसमें परिवार के सदस्यों को इंटरनेशनल रोमिंग पैक पर 10% से 25% तक का डिस्काउंट मिलता है। यह प्लान ट्रैवलर्स के लिए किफायती विकल्प है, जिसमें लाउंज एक्सेस, इंश्योरेंस और कई प्रीमियम फायदे शामिल हैं।

Vi Family International Roaming Plan Launched News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Vi Family International Roaming Plan Launched News Hindi: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप भी परिवार के साथ विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे बड़ी चिंता इंटरनेशनल रोमिंग के खर्च की होती है। अलग-अलग नंबर पर रोमिंग पैक एक्टिवेट कराना जेब पर काफी भारी पड़ सकता है। इसी समस्या को समझते हुए, Vodafone Idea (Vi) ने इंडस्ट्री में पहली बार एक शानदार 'फैमिली इंटरनेशनल रोमिंग प्लान' लॉन्च किया है। यह प्लान विशेष रूप से परिवार के साथ यात्रा करने वाले यूज़र्स के लिए बनाया गया है, जिसमें एडिशनल मेंबर्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Vi का नया फैमिली इंटरनेशनल रोमिंग प्लान क्या है?

Vodafone Idea ने यह अनोखा ऑफर अपने फैमिली पोस्टपेड यूज़र्स के लिए पेश किया है। इस प्लान का मुख्य आकर्षण यह है कि अगर आपके परिवार का एक सदस्य इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक लेता है, तो उसी प्लान से जुड़े परिवार के अन्य सदस्यों को अपने IR पैक पर भारी छूट मिलेगी। यह भारत में अपनी तरह का पहला ऑफर है, जो फैमिली ट्रैवल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने यह कदम तब उठाया है जब भारत से विदेश यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें से अधिकतर लोग परिवार के साथ ट्रैवल करते हैं।

किन यूज़र्स को मिलेगा कितना डिस्काउंट?

इस ऑफर के तहत डिस्काउंट दो कैटेगरी में बांटा गया है। Vi Family Postpaid प्लान के सेकेंडरी मेंबर्स को इंटरनेशनल रोमिंग पैक पर 10% का सीधा डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर आप Vi के प्रीमियम REDX Family प्लान के सब्सक्राइबर हैं, तो आपके परिवार के सदस्यों को IR पैक पर 25% की ज़बरदस्त छूट मिलेगी। यह डिस्काउंट 10-दिन, 14-दिन और 30-दिन की वैलिडिटी वाले पैक पर लागू होगा, जिनकी शुरुआत ₹2,999 से होती है।

प्लान में और क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

डिस्काउंट के अलावा Vi के फैमिली प्लान्स में कई शानदार बेनिफिट्स भी शामिल हैं। कंपनी का REDX Family Plan, जिसकी कीमत दो सदस्यों के लिए ₹1,601 प्रति माह है, अनलिमिटेड डेटा और प्रीमियम सर्विसेज़ ऑफर करता है। इस प्लान के साथ यूज़र्स को साल में एक बार ₹2,999 कीमत वाला 7-दिन का इंटरनेशनल रोमिंग पैक पूरी तरह मुफ़्त मिलता है। इसके अलावा, सालाना चार कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा भी दी जाती है, जो आपके ट्रैवल एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाती है।

ट्रैवल इंश्योरेंस और अन्य बढ़िया सुविधाएं

Vi ने अपने यूज़र्स की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के साथ पार्टनरशिप की है। अब आप किसी भी IR पैक के साथ केवल ₹285 में ₹40 लाख का ट्रैवल इंश्योरेंस ले सकते हैं। यह इंश्योरेंस मेडिकल इमरजेंसी, सामान खोने या देरी होने और ट्रिप में किसी भी तरह की रुकावट को कवर करता है। इसके अलावा, मात्र ₹99 में आप 'ब्लू रिबन बैग्स' के सहयोग से डिलेड बैगेज प्रोटेक्शन भी ले सकते हैं, जिसमें सामान खोने या देरी होने पर प्रति बैग ₹19,800 तक का क्लेम मिलता है।

Next Story