Begin typing your search above and press return to search.

पानी में गिर जाए स्मार्टफोन तो करें ये उपाय! मात्र मिनटों में सोख लेगा सारा पानी...नहीं होगा फोन ख़राब

पानी में गिर जाए स्मार्टफोन तो करें ये उपाय! मात्र मिनटों में सोख लेगा सारा पानी...नहीं होगा फोन ख़राब
X

Mobile wet Tips for Water Damage

By Ashish Kumar Goswami

Mobile wet Tips for Water Damage: कई बार किसी गलती या बारिश के मौसम में आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से गीला हो जाता है, जिससे उसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में लोग अक्सर समझ नहीं पाते और उनका फोन खराब हो जाता है। लेकिन अब आपको ऐसे वक्त में भी घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं, जिनसे आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में..

देखिए, जब भी आपका फोन पानी में भीगता है, तो वह तुरंत खराब नहीं होता। फोन में खराबी की शुरुआत तब होती है, जब पानी ज्यादा मात्रा में फोन की बैटरी और स्पीकर्स में चला जाए। ऐसे समय में आपको यह ध्यान देना चाहिए कि, तुरंत अपने फोन को स्विच ऑफ कर लेना है, जिससे उसमें शॉर्ट सर्किट (स्पार्क) होने का खतरा कम हो जाता है। जिसके बाद सबसे पहले इसे किसी सूती कपड़े या किसी टिशू पेपर से पोंछें, जिससे इसकी ऊपरी सतह को सूखने में मदद मिलेगी।

उसके बाद, फोन को हल्की धूप की रौशनी में सूखने के लिए रख सकते है, इसके आलावा आप चाहें तो इसे किसी चावल के कंटेनर या किसी चावल भरे बैग में रख सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, चावल नमी को अवशोषित (सोखने) करने में सहायक होते हैं। फोन को कम से कम 24 से 48 घंटे तक चावल में ही रहने दें, ताकि सभी हिस्से पूरी तरह सूख जाएं। ध्यान रखें कि चार्जिंग पोर्ट और अन्य पोर्ट्स अच्छे से बंद हों ताकि चावल अंदर न चला जाए।

क्या न करें?

किसी भी तरह की गरम हवा (हीट) या हेयर ड्रायर जैसी चीजों को इस्तेमाल करने से अवॉयड करें। ऐसा करने से आपके फोन में बड़ी खराबी हो सकती है। फोन को गर्म करने से इसके इंटरनल सर्किट, बैटरी और डिस्प्ले डैमेज हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आप फोन को सामान्य कमरे के तापमान पर नेचुरल तरीके से सूखने दें।

फोन को कब ऑन करें

वहीं, फोन को चालू करने की जल्दबाजी न दिखाएं। फोन को अच्छी तरह से सूखने दें और जब यकीन हो कि डिवाइस का सारा पानी सूख गया है, तभी इसे आप चालू कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपको कोई संदेह है या फोन चालू नहीं हो रहा है, तो आप किसी प्रोफेशनल (विशेषज्ञ) की भी सहायता ले सकते हैं।

Next Story