Begin typing your search above and press return to search.

OPPO Reno15 सीरीज 8 जनवरी 2026 को भारत में होगी लॉन्च, देखें क्या होगा खास

Oppo Reno15 Series India Launch Date News: OPPO Reno15 सीरीज 8 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगी। इस सीरीज में 200MP कैमरा, नई PureTone टेक्नोलॉजी, AI Editor 3.0, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे, जो फोटोग्राफी पसंद करने वालों के लिए खास हैं।

Oppo Reno15 Series India Launch Date News
X

Image Source: oppo.com | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

Oppo Reno15 Series: स्मार्टफोन मेकर कंपनी OPPO ने अपनी चर्चित Reno15 सीरीज की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि इस नई Reno15 सीरीज को 8 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस बार कंपनी का मुख्य फोकस कैमरा टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड AI फीचर्स पर है। यह सीरीज खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जो ट्रेवलिंग और फोटोग्राफी के शौकीन हैं।

200MP कैमरा और बेहतरीन ज़ूम

इस सीरीज के प्रीमियम मॉडल्स, Reno15 Pro 5G और Reno15 Pro Mini 5G में 200MP का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। यह हाई-रिजॉल्यूशन सेंसर बारीक डिटेल्स को कैप्चर करने में मदद करेगा। इसके साथ ही 50MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा, जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। यह दूर की वस्तुओं और चेहरों को बिना क्वालिटी खोए साफ कैप्चर कर सकता है। ग्रुप फोटो के लिए इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है।

नई PureTone टेक्नोलॉजी

ओप्पो ने इस बार अपनी खास PureTone टेक्नोलॉजी पेश की है। यह तकनीक फोटो खींचते समय चेहरे और उसके आसपास के माहौल (बैकग्राउंड) के बीच एक परफेक्ट बैलेंस बनाए रखेगी। इसकी मदद से भारतीय स्किन टोन्स को अलग-अलग लाइटिंग कंडीशंस में काफी नेचुरल और साफ दिखाया जा सकेगा। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कम रोशनी या इनडोर फोटोग्राफी ज्यादा करते हैं।

AI Editor 3.0 और वीडियो फीचर्स

क्रिएटिव फोटोग्राफी के लिए फोन में AI Editor 3.0 का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 'AI Portrait Glow' और 'AI Motion Photo Slow-Mo' जैसे कई टूल्स शामिल हैं। वीडियो के मामले में, फोन के सभी कैमरों (फ्रंट और बैक) से 4K 60fps पर रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इतना ही नहीं, यूजर्स रिकॉर्डिंग के दौरान ही वीडियो को डिवाइस पर एडिट भी कर पाएंगे।

सीरीज के अन्य मॉडल्स और स्पेसिफिकेशंस

लॉन्च इवेंट के दौरान स्टैंडर्ड Reno15 5G मॉडल भी पेश किया जाएगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और टेलीफोटो लेंस होगा। प्रो मॉडल्स में 6500mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले की बात करें तो Pro मॉडल में 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स तक होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और सेल की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन 8 जनवरी 2026 को इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Next Story