Begin typing your search above and press return to search.

Oppo K13 Turbo & K13 Turbo Pro: दमदार 5G फीचर्स के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में जबरदस्त स्मार्टफोन की एंट्री, एक ही फोन में मिलेगा सब कुछ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Oppo K13 Turbo & Turbo Pro launch today: 21 जुलाई 2025 को ओप्पो अपनी K सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro को चीन में लॉन्च करने जा रहा है।

Oppo K13 Turbo & K13 Turbo Pro: दमदार 5G फीचर्स के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में जबरदस्त स्मार्टफोन की एंट्री, एक ही फोन में मिलेगा सब कुछ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
X
By Ragib Asim

Oppo K13 Turbo & Turbo Pro launch today: 21 जुलाई 2025 को ओप्पो अपनी K सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro को चीन में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पहले ही इस लॉन्च की पुष्टि कर दी थी और अब इन दोनों 5G स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा। इन डिवाइसेज में दमदार फीचर्स जैसे 7000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाले हैं। डिजाइन और कलर वेरिएंट्स को लेकर भी यूजर्स में खासा उत्साह है।

डिजाइन और कलर ऑप्शन होंगे आकर्षक

ओप्पो K13 Turbo सीरीज का डिज़ाइन देखने में बेहद प्रीमियम होगा। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, इन स्मार्टफोन्स में एक्टिव कूलिंग फैन और रियर पैनल पर RGB लाइटिंग दी गई है जो गेमर्स और यंग यूजर्स को आकर्षित करेगी। ये डिवाइस तीन रंगों में उपलब्ध होंगे – सिल्वर, ब्लैक और पर्पल।

Oppo K13 Turbo में मिलेगा Dimensity 8450

Oppo K13 Turbo को MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट से लैस किया जाएगा जो परफॉर्मेंस के लिहाज से बेहद फास्ट और ऊर्जा-कुशल माना जाता है। इसके साथ 12GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी जाएगी, जिससे मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की समस्या नहीं होगी।

K13 Turbo Pro में होगा Snapdragon 8s Gen 4

Snapdragon 8s Generation 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर हाई-एंड परफॉर्मेंस, बेहतर AI सपोर्ट और बैटरी मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है। इसमें भी 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

दमदार बैटरी से मिलेगा लंबा बैकअप

दोनों ही डिवाइस 7000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होंगे, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त होगी। इस बैटरी की बदौलत यूजर्स को बार-बार चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी, खासकर गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान।

50MP कैमरा और बेहतरीन डिस्प्ले

इन फोनों में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी होगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, 6.8 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट होगा, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग को स्मूथ बनाएगा।

फिलहाल केवल चीन में होगी लॉन्चिंग

ओप्पो की यह K13 Turbo सीरीज फिलहाल केवल चीन में लॉन्च की जाएगी। अभी तक इसकी ग्लोबल उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। भारत में लॉन्च की उम्मीदें हैं, लेकिन डेट पक्की नहीं है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story