Begin typing your search above and press return to search.

Oppo Find X8 Pro पर 13,000 रुपये की बंपर छूट, 50MP के चार कैमरे, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X8 Pro। Oppo ने भारत में अपने अगले फ्लैगशिप Find X9 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले अपने पुराने प्रीमियम स्मार्टफोन Find X8 Pro की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है।

Oppo Find X8 Pro पर 13,000 रुपये की बंपर छूट, 50MP के चार कैमरे, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली। Oppo ने भारत में अपने अगले फ्लैगशिप Find X9 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले अपने पुराने प्रीमियम स्मार्टफोन Find X8 Pro की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। यह फोन अब Croma की वेबसाइट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। लॉन्च के वक़्त इसकी कीमत ₹99,999 थी, जो अब घटकर ₹86,999 हो गई है। यानी उपभोक्ताओं को पूरे ₹13,000 की बचत मिल रही है।

Oppo Find X8 Pro के ऑफर डिटेल्स

Croma वेबसाइट पर यह डिवाइस विभिन्न बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। क्रेडिट कार्ड पर विशेष कैशबैक और पुराने फोन के बदले अतिरिक्त ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

फोन की खूबियां

डिस्प्ले: 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision सपोर्ट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट
बैटरी: 5,910mAh, 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग

कैमरा सेटअप:

50MP Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर
50MP Sony LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो (3X ऑप्टिकल ज़ूम)
50MP Sony IMX858 सेंसर (6X ऑप्टिकल और 120X डिजिटल ज़ूम)
50MP Samsung अल्ट्रावाइड लेंस
फ्रंट कैमरा: 32MP

Oppo Find X8 Pro पर यह छूट त्योहारों के मौसम में उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा मौका है। 50MP के चार कैमरे, दमदार बैटरी और आकर्षक डिजाइन के साथ यह फोन अब पहले से ज्यादा वैल्यू ऑफर कर रहा है। अगर आप फोटोग्राफी या फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के शौक़ीन हैं तो 86,999 की कीमत पर यह डील वाकई एक बढ़िय चुनाव है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story