Begin typing your search above and press return to search.

OnePlus Nord: OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की भारत में हो सकती है जून में लॉन्चिंग: जानें संभावित कीमत, फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन

OnePlus Nord: वनप्लस जल्द ही कम बजट वाला 5G फोन OnePlus Nord CE 4 Lite 5G लॉन्च कर सकता है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम और लॉन्च जून 2024 में हो सकता है। इसमें 6.67 इंच की 120Hz वाली स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर, 5,500mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलेगा और 2 साल ओएस अपडेट तथा 3 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलने की संभावना है।

OnePlus Nord CE
X

OnePlus Nord CE

By SANTOSH

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: अगर आप कम बजट में 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो वनप्लस आपके लिए कुछ अच्छा लेकर आ सकता है। कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 Lite 5G लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि इस फोन को कंपनी जून 2024 में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जा सकती है।

यह फोन हाल ही में कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था, जिससे इसके लॉन्च होने के संकेत मिले थे। अब जाने-माने टिपस्टर संजू चौधरी ने इस फोन की भारत में संभावित कीमत, लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स के बारे में जानकारी दी है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: भारत में कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

टिपस्टर संजू चौधरी के मुताबिक, OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। साथ ही, उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस फोन को जून 2024 में लॉन्च करेगी। वहीं, इसी टिपस्टर का कहना है कि वनप्लस का एक और फोन OnePlus Nord 4 5G जुलाई में लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये हो सकती है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के संभावित फीचर्स

लीक के मुताबिक, OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में 6.67 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है। साथ ही, 5,500mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें दिए जा सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो माना जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। साथ ही, कंपनी 2 साल तक ओएस अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा भी कर सकती है।

कैमरे की बात करें तो OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मेन रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है और इसके साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया जा सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है।

हाल ही में इस फोन को NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया था, जिससे इसके नाम और 5G सपोर्ट की पुष्टि हुई है। यह सर्टिफिकेशन इस बात का भी संकेत देता है कि यह फोन जल्द ही थाईलैंड और अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story