Begin typing your search above and press return to search.

OnePlus Nord 4 जुलाई के तीसरे हफ्ते में हो सकता है लॉन्च: जानें संभावित फीचर्स, कीमत और लॉन्च से जुड़ी अन्य रोचक बातें

OnePlus Nord 4 जुलाई 2024 के तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 50MP कैमरा और 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। इसकी कीमत 33,999 रुपये के आसपास हो सकती है।

OnePlus Nord 4
X

OnePlus Nord 4

By SANTOSH

OnePlus Nord 4: अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन के फैंस हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। वनप्लस नॉर्ड 4 को जुलाई 2024 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। ये जानकारी स्मार्टप्रिक्स (SmartPrix) की रिपोर्ट में सामने आई है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में नॉर्ड सीई 4 को लॉन्च किया था और उम्मीद है कि नॉर्ड सीई 4 लाइट जून 2024 में लॉन्च हो सकता है। आइए जानते है इस OnePlus Nord 4 के संभावित फीचर्स, कीमत और लॉन्च से जुड़ी अन्य रोचक बातें बारें में विस्तार से।

OnePlus Nord 4 के संभावित फीचर्स

अभी तक फोन के फीचर्स के बारे में ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन खबरों के अनुसार नॉर्ड 4 इस साल चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 3V का अपडेटेड वर्जन हो सकता है। इसका मतलब है कि फोन में 6.74 इंच का शानदार डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिजॉल्यूशन और सुरक्षा के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

फोन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है। साथ ही, पूरे दिन साथ देने के लिए 5,500mAh की दमदार बैटरी होगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैमरे की बात करें तो नॉर्ड 4 में शानदार तस्वीरें लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा हो सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिलेगा। साथ ही, वाइड एंगल तस्वीरें लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस भी हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

OnePlus Nord 4 की संभावित कीमत

पिछले साल लॉन्च हुए नॉर्ड 3 की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये थी, इसलिए उम्मीद है कि नॉर्ड 4 की कीमत भी इसी रेंज में हो सकती है। लॉन्च इवेंट के नजदीक आने के साथ ही नॉर्ड 4 के फीचर्स और कीमत के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story