Begin typing your search above and press return to search.

OnePlus Buds 4 Review Hindi 2025: बेस्ट नॉइस कैंसिलेशन, हाई-रेज ऑडियो, लंबी बैटरी लाइफ वाले फ्लैगशिप किलर ईयरबड्स सिर्फ 5999

OnePlus Buds 4 Review Hindi: अगर आप बेहतरीन क्वालिटी के सस्ते वायरलेस ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं तो OnePlus Buds 4 आपके लिए ही बने हैं। मात्र 5,999 रुपये में ये प्रीमियम ईयरबड्स AirPods Pro 2 और Samsung Buds 3 Pro जैसे महंगे ऑप्शन को कड़ी टक्कर देते हैं।

OnePlus Buds 4 Review Hindi 2025: बेस्ट नॉइस कैंसिलेशन, हाई-रेज ऑडियो, लंबी बैटरी लाइफ वाले फ्लैगशिप किलर ईयरबड्स सिर्फ 5999
X
By Ragib Asim

OnePlus Buds 4 Review Hindi: अगर आप बेहतरीन क्वालिटी के सस्ते वायरलेस ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं तो OnePlus Buds 4 आपके लिए ही बने हैं। मात्र 5,999 रुपये में ये प्रीमियम ईयरबड्स AirPods Pro 2 और Samsung Buds 3 Pro जैसे महंगे ऑप्शन को कड़ी टक्कर देते हैं।

OnePlus Flagship Killer History: फ्लैगशिप किलर की वापसी

OnePlus Buds 4 Story: एक समय था जब OnePlus के स्मार्टफोन अपनी कीमत और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से ‘Flagship Killer’ माने जाते थे। समय के साथ इनके फोन खुद फ्लैगशिप बन गए, लेकिन अब इन ईयरबड्स ने फिर वही फ्लैगशिप किलर का टैग जिंदा कर दिया है। यह बजट में सबसे बेहतरीन TWS ईयरबड्स हैं।

OnePlus Buds 4 Build Quality & Design (बिल्ड और डिजाइन)

OnePlus Buds 4 Design Hindi: इस बार कंपनी ने Buds 4 को बेहद स्लीक और मिनिमल डिजाइन दिया है। केस और बड्स दोनों में मेटैलिक टेक्स्चर के साथ मैट फिनिश है, जो इन्हें हाथ में प्रीमियम फील देता है। यह दो कलर ऑप्शन- जेन ग्रीन और स्ट्रॉम ग्रे में उपलब्ध हैं। मेरे पास जो रिव्यू यूनिट है, वह जेन ग्रीन है और यह काफी फ्रेश लगता है। केस पर दिया गया फिजिकल पेयरिंग बटन नए डिवाइस से कनेक्ट करना आसान बना देता है। Bluetooth 5.4 और Google Fast Pair सपोर्ट से यह किसी भी फोन से झट से कनेक्ट हो जाते हैं।

OnePlus Buds 4 App & Features (ऐप और स्पेशल फीचर्स)

OnePlus Buds 4 HeyMelody App Hindi: Buds 4 के साथ कंपनी ने HeyMelody ऐप सपोर्ट दिया है, जो Buds को कस्टमाइज करने में मदद करता है। अगर आप OnePlus, Oppo या Vivo यूजर हैं तो आपके लिए यह और आसान हो जाता है क्योंकि आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Bluetooth Settings में ही सारे कंट्रोल्स मिल जाएंगे।

ऐप में 3D Audio, Sound Master EQ, Hi-Res Mode और Golden Sound Profile जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही AI Translate, Face to Face Translation और Live Translation जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं, जो टेस्टिंग में सही से काम करती मिलीं। डुअल पेयरिंग की सुविधा से एक साथ दो डिवाइस से कनेक्शन भी पॉसिबल है।

OnePlus Buds 4 Sound Quality & Battery (साउंड क्वालिटी और बैटरी लाइफ)

OnePlus Buds 4 Audio Quality Hindi: कोई भी ईयरबड्स तभी फ्लैगशिप किलर कहलाते हैं जब वह टॉप क्लास साउंड दें। Buds 4 में आपको 55dB तक Active Noise Cancellation मिलती है, जो इसे AirPods Pro 2 और Samsung Buds 3 Pro के बराबर खड़ा करती है। ट्रांसपेरेंसी मोड थोड़ा कम असरदार है लेकिन साउंड क्वालिटी में कोई कमी नहीं मिलती।

इन बड्स में Coaxial Dual Driver सिस्टम और Dual DACs मिलते हैं, जो LHDC 5.0 कोडेक और Certified Hi-Res Wireless Audio को सपोर्ट करते हैं। 11mm Woofer से मिलने वाला Bass कंट्रोल में रहता है — न बहुत ज्यादा और न बहुत कम। इससे गाने के असली लेयर्स सुनाई देते हैं। Lossless Quality में म्यूजिक सुनना एक अलग ही अनुभव देता है। कॉल क्वालिटी भी अच्छी रही और कंपनी का 45 घंटे बैटरी बैकअप का दावा।

OnePlus Buds 4 Final Verdict (क्या खरीदना चाहिए?)

OnePlus Buds 4 Rating Hindi: सच्चाई यही है कि ₹5,999 में यह ईयरबड्स हर उस यूजर के लिए हैं, जो सिर्फ भारी Bass के बजाय Balance Sound को प्राथमिकता देते हैं। Noise Cancellation इतना असरदार है कि आप भी कहेंगे — कान में लगाओ और दुनिया गायब! ट्रांसपेरेंसी मोड बेहतर हो सकता था, लेकिन इसकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story