Begin typing your search above and press return to search.

OnePlus Buds 4 भारत में लॉन्च: अब हर म्यूजिक लवर को मिलेगा प्रीमियम साउंड और दमदार ANC, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus Buds 4 Launched in India News Hindi: OnePlus ने भारत में नए OnePlus Buds 4 लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत ₹5999 रखी गई है। इनमें 55dB तक का नॉइज़ कैंसलेशन, ड्यूल ड्राइवर्स, ड्यूल DACs और LHDC 5.0 सपोर्ट मिलता है। ये ईयरबड्स लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग के साथ बेहतर ऑडियो अनुभव देते हैं।

OnePlus Buds 4 भारत में लॉन्च: अब हर म्यूजिक लवर को मिलेगा प्रीमियम साउंड और दमदार ANC, जानें कीमत और फीचर्स
X
By swapnilkavinkar

OnePlus Buds 4 Launched in India News Hindi: OnePlus ने अपने नए OnePlus Buds 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी के 4th जनरेशन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं, जिन्हें खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो म्यूजिक में क्वालिटी और आराम, दोनों की तलाश करते हैं। इनकी कीमत ₹5999 रखी गई है और ये दो रंगों में यानि जेन ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे में आते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इनमें खास क्या है, तो चलिए एक नज़र डालते हैं इनके फीचर्स पर।

साउंड क्वालिटी पर है खास ध्यान

OnePlus Buds 4 में कंपनी ने ड्यूल ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है, साथ ही इसमें 11mm का बैस वूफर और 6mm का ट्वीटर दिया गया है। इसका मतलब है कि आपको डीप बास के साथ-साथ साफ़ और बैलेंस साउंड मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 15Hz से 40KHz तक है, जो काफी विस्तृत है। इसके अलावा, साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूल DACs दिए गए हैं, जो आवाज को साफ और संतुलित बनाए रखने में मदद करते हैं।

शोर कम करने की नई तकनीक

इन बड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) भी दिया गया है, जो अब तक के किसी भी OnePlus ईयरबड्स में सबसे अधिक है। यह 55dB तक का शोर कम कर सकता है और 5,500Hz तक की नॉइज़ को फिल्टर करने में सक्षम है। इसका मतलब है कि आप ट्रेन, मेट्रो या किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर भी म्यूजिक का आनंद बिना किसी रुकावट के ले सकते हैं।

हाई-रेज ऑडियो का सपोर्ट

OnePlus Buds 4 में LHDC 5.0 का सपोर्ट दिया गया है, जो वायरलेस ऑडियो ट्रांसफर को ज्यादा बेहतर बनाता है। यह तकनीक ऑडियो को ज्यादा क्लियर और बैलेंस्ड बनाती है, जिससे म्यूजिक सुनते समय हर साउंड डिटेल बेहतर तरीके से महसूस होती है। साथ ही, OnePlus 3D Audio और Golden Sound जैसे फीचर्स सुनने के अनुभव को और निखारते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी की बात करें तो हर ईयरबड में 62mAh और केस में 520mAh की बैटरी दी गई है। ANC ऑन करने पर बड्स 6 घंटे और केस के साथ कुल 37 घंटे तक चल सकते हैं। अगर ANC ऑफ किया जाए तो बैटरी लाइफ 9 घंटे (बड्स) और 45 घंटे (केस के साथ) तक बढ़ जाती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है — सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में आपको करीब 11 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है।

स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद

OnePlus Buds 4 में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं जिनसे आप म्यूजिक कंट्रोल, कॉल रिसीव और वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें AI Translation फीचर भी है जो OnePlus फोन के साथ काम करता है। यह फीचर रियल टाइम में दूसरी भाषा बोलने वाले व्यक्ति की बात को आपकी भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है।

कहां से खरीद सकते हैं?

OnePlus Buds 4 की बिक्री आज यानी 9 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है। ये Amazon, Flipkart, OnePlus.in, OnePlus Store App और Myntra जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा Reliance Digital, Croma, Vijay Sales और OnePlus Experience स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।


Next Story