Offline Calling फीचर के साथ Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 8999 रुपये
Tecno Spark Go 3 Launched in India News: Tecno Spark Go 3 भारत में 8999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसमें 120Hz डिस्प्ले, Android 15, 5000mAh बैटरी और खास Offline Calling फीचर मिलता है।

Image Source: tecno-mobile.com
Tecno Spark Go 3 Smartphone: बजट स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए Tecno ने भारत में अपना नया दांव खेल दिया है। कंपनी ने Tecno Spark Go 3 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, जो सीधे तौर पर उन ग्राहकों को टारगेट कर रहा है जो 9 हजार से कम में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका Offline Calling फीचर है।
120Hz डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर
Tecno Spark Go 3 में 6.74-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इस बजट में कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट दे रही है, जो कंटेंट देखने और स्क्रॉलिंग के अनुभव को काफी स्मूथ बना देता है। इस फोन के अंदर Unisoc T7250 चिपसेट लगा है। इसमें 4GB की LPDDR4x RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन लेटेस्ट Android 15 पर चलता है, जो इस सेगमेंट में फिलहाल बहुत कम फोन में देखने को मिलता है।
कैमरा और अनोखा Offline Calling फीचर
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। चौंकाने वाली बात यह है कि कंपनी ने इसमें 2K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा, इसमें एक 'ऑफलाइन कॉलिंग' फीचर मिलता है, जिसकी मदद से 1.5 किलोमीटर की रेंज में बिना सिम नेटवर्क के दूसरे Tecno यूजर्स से बात की जा सकती है। साथ ही फोन में 'Ella' वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है।
बैटरी और ड्यूरेबिलिटी
इस फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, आज के दौर में 15W की चार्जिंग थोड़ी स्लो महसूस हो सकती है। प्रोटेक्शन के मामले में कंपनी ने अच्छा काम किया है। फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी की बौछारों से सुरक्षित रखती है। साथ ही इसमें 1.2 मीटर तक का ड्रॉप रेजिस्टेंस भी दिया गया है, यानी गिरने पर फोन के टूटने का खतरा थोड़ा कम होगा।
कीमत और कब शुरू होगी सेल?
भारत में Tecno Spark Go 3 की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है। यह इसके 4GB + 64GB वाले सिंगल वेरिएंट की कीमत है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें टाइटेनियम ग्रे, इंक ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और ऑरोरा पर्पल जैसे चार शेड्स मिलते हैं। इस फोन की ऑनलाइन सेल 23 जनवरी 2026 से Amazon पर शुरू होगी, जबकि ऑफलाइन मार्केट में यह अभी से उपलब्ध है। आने वाले दिनों में यह Flipkart पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
