Begin typing your search above and press return to search.

Nothing Phone: Nothing Phone (2a) का स्पेशल एडिशन मल्टीकलर पैनल के साथ हुआ ग्लोबली लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता

Nothing Phone: नथिंग ने ग्लोबल मार्केट में Phone (2a) का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें पीछे की तरफ कई रंगों का मिश्रण है। बाकी फीचर्स रेगुलर मॉडल जैसे ही हैं। यह फोन सिर्फ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एक ही ऑप्शन में मिलेगा और इसकी कीमत ₹27,999 रखी गई है। इसे Flipkart से 5 जून 2024 से सीमित मात्रा में खरीदा जा सकता है। भारतीय खरीदारों को चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर ₹1,000 की छूट भी मिलेगी।

Nothing Phone (2a)
X

Nothing Phone (2a)

By SANTOSH

Nothing Phone (2a) Special Edition: कुछ समय पहले ही नथिंग ने भारत में खास तौर पर ब्लू कलर वाला Phone (2a) लॉन्च किया था। अब कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Phone (2a) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस खास फोन में पीछे की तरफ आपको कई रंगों का मिश्रण देखने को मिलेगा।

हालांकि बाकी सब चीजें जैसे फोन का डिजाइन और फीचर्स, पहले वाले मॉडल जैसा ही रखा गया है। आइए जानते है इस नथिंग फोन (2a) स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में विस्तार से।

Nothing Phone (2a) स्पेशल एडिशन: ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ रंगों का तड़का

नथिंग फोन (2a) स्पेशल एडिशन में भी आपको वही खास ट्रांसपेरेंट बैक पैनल मिलेगा, जो कंपनी के फोन की पहचान बन चुका है। गोल कैमरा मॉड्यूल के आसपास तीन ग्लिफ एलईडी लाइट्स और एक रबर की केबल दी गई है। ये दोनों ही गहरे ग्रे रंग के हैं, जबकि बाकी का बैक पैनल सफेद रंग का है।

लेकिन इस स्पेशल एडिशन की असली खासियत है पूरे फोन में दिया गया रेड, ब्लू और यलो रंगों का कॉम्बिनेशन। कंपनी का कहना है कि ये ब्रांड की पहचान के अहम हिस्से रहे प्राइमरी कलर्स को दर्शाते हैं।

गौर करें तो रेड कलर आपको नथिंग के सभी ऑडियो प्रोडक्ट्स के राइट ईयरबड में मिलता है, यलो कलर हाल ही में लॉन्च हुए Ear (a) में है और ब्लू कलर पिछले महीने आए Phone (2a) ब्लू वेरिएंट में था। रेड और यलो रंग हाइलाइट्स थोड़े छोटे हैं, लेकिन कैमरे वाले उभरे हुए हिस्से पर आपको ज्यादा ग्लोसी नीला रंग देखने को मिलेगा।

Nothing Phone (2a) स्पेशल एडिशन: स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता

नथिंग फोन (2a) स्पेशल एडिशन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले, लेटेस्ट डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर, 50MP का शानदार कैमरा (OIS के साथ) और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है।

अगर कीमत और उपलब्धता की बात करें तो नथिंग फोन (2a) स्पेशल एडिशन सिर्फ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एक ही ऑप्शन में आएगा। इसकी कीमत ₹27,999 रखी गई है और इसे सीमित मात्रा में Flipkart से 5 जून 2024 से खरीदा जा सकता है। भारतीय खरीदारों को चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर ₹1,000 की छूट भी मिलेगी।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story