Begin typing your search above and press return to search.

Nothing OS 4.0 Rollout: एंड्राइड 16-बेस्ड अपडेट शुरू, बेहतर कैमरा और एक्स्ट्रा डार्क मोड, पढ़ें कौन-कौन से फोन्स को मिल रहा है नथिंग OS 4.0 अपडेट?

Nothing OS 4.0 अपडेट अब Android 16 पर बेस्ड नए डिजाइन, AI Usage Dashboard, TrueLens Engine, लाइव Glyph अपडेट्स, एक्स्ट्रा डार्क मोड और कई नए AI फीचर्स के साथ रोल आउट होना शुरू। फिलहाल सिर्फ Nothing Phone 3 को अपडेट मिला है।

Nothing OS 4.0 Rollout: एंड्राइड 16-बेस्ड अपडेट शुरू, बेहतर कैमरा और एक्स्ट्रा डार्क मोड, पढ़ें कौन-कौन से फोन्स को मिल रहा है नथिंग OS 4.0 अपडेट?
X
By Ragib Asim

Nothing OS 4.0 Rollout: कार्ल पेई की टेक कंपनी Nothing ने शुक्रवार को बताया कि उसका नया Nothing OS 4.0 अपडेट अब रोल आउट होना शुरू हो गया है। यह Android 16 पर बेस्ड नया यूजर इंटरफेस है, जिसे कंपनी ने सबसे पहले सितंबर में पेश किया था। अपडेट में री-डिज़ाइन किए गए UI एलिमेंट्स, नया TrueLens Engine के जरिए बेहतर कैमरा-गैलरी परफॉर्मेंस, AI-पावर्ड क्रिएशन टूल्स और एक नया AI Usage Dashboard जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। Nothing OS 4.0 में लाइव अपडेट्स वाला Glyph इंटरफेस और एक्स्ट्रा डार्क मोड भी दिया गया है, जिसके बारे में दावा है कि यह बैटरी की खपत को कम करता है।

कौन-कौन से फोन्स को मिल रहा है Nothing OS 4.0?

UK बेस्ड इस स्मार्टफोन कंपनी ने फिलहाल इस अपडेट को सिर्फ़ Nothing Phone 3 के लिए रिलीज किया है। कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में CMF स्मार्टफोन के लिए भी यह फर्मवेयर अपडेट रोल आउट किया जाएगा, लेकिन Android 16-बेस्ड Nothing OS 4.0 के लिए पूरा रिलीज़ शेड्यूल अभी साझा नहीं किया गया है। इससे साफ है कि बाकी Nothing Phone मॉडल्स को यह अपडेट बैचेस में मिलेगा।

Android 16-बेस्ड Nothing OS 4.0 के बड़े बदलाव

नए फर्मवेयर में कई AI-इनहैंस्ड फंक्शंस और UI में कई अहम सुधार किए गए हैं। Android 16 पर बना Nothing OS 4.0 लाइव अपडेट्स फीचर लेकर आता है, जो रियल टाइम में राइड, डिलीवरी और टाइमर से जुड़ी जानकारी आपकी स्क्रीन और पीछे की तरफ Glyph इंटरफेस पर दिखाता है। Android 16 पर लाइव अपडेट्स को सपोर्ट करने वाले ऐप्स अब Glyph Progress Animation को भी चला सकेंगे।

एक्स्ट्रा डार्क मोड और नया इंटरफ़ेस

Nothing OS 4.0 में एक्स्ट्रा डार्क मोड दिया गया है, जो ज्यादा गहरे ब्लैक्स, बेहतर कंट्रास्ट, कम पावर कंजप्शन और लो-लाइट में आरामदायक व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। यह मोड Essential Space और Nothing Launcher पर भी काम करेगा। UI में नए ओपन-क्लोज ऐप एनिमेशन, बेहतर नोटिफिकेशन इंटरैक्शन और वॉल्यूम लिमिट पर हैप्टिक फीडबैक भी शामिल हैं। यूज़र्स वेदर, पेडोमीटर और स्क्रीन टाइम विजेट को 1x1 और 2x1 लेआउट में रीसाइज कर सकेंगे।

नया ऐप ड्रॉअर कंट्रोल, पॉप-अप व्यू और मल्टीटास्किंग

Nothing OS 4.0 में यूज़र्स को ऐप ड्रॉअर से किसी भी ऐप को हाइड करने का विकल्प मिलता है। साथ ही नया पॉप-अप व्यू मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है, जिससे लोग फ्लोटिंग विंडो में दो ऐप खोलकर स्वाइप जेस्चर से जल्दी स्विच कर सकते हैं।

Nothing Phone 3 यूज़र्स को Flip to Glyph कंट्रोल, बेहतर Pocket Mode और नए Glyph Toys का एक्सेस भी मिलेगा। Glyph Mirror Selfie अब नेटिव गैलरी में ओरिजिनल इमेज को एक एक्स्ट्रा फोटो के तौर पर भी सेव करता है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story