Begin typing your search above and press return to search.

नोकिया स्मार्टफोन का अंतिम चैप्टर? G42 5G और XR21 हुए डिस्कंटीन्यू, HMD अब अपने ब्रांड पर देगी ध्यान, जानें पूरी खबर!

Nokia Smartphones Discontinued In India: HMD Global ने नोकिया स्मार्टफोन को स्थायी रूप से बंद कर दिया है। अब कंपनी अपने ब्रांड नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जबकि नोकिया के फीचर फोन अभी भी उपलब्ध रहेंगे।

नोकिया स्मार्टफोन का अंतिम चैप्टर? G42 5G और XR21 हुए डिस्कंटीन्यू, HMD अब अपने ब्रांड पर देगी ध्यान, जानें पूरी खबर!
X
By swapnilkavinkar

Nokia Smartphones Discontinued In India: नोकिया स्मार्टफोन का सफर अब खत्म होता दिख रहा है। HMD ग्लोबल, जो नोकिया ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाती थी, ने अब इन्हें बंद कर दिया है। कंपनी की ग्लोबल और इंडिया वेबसाइट पर नोकिया ब्रांडेड स्मार्टफोन को 'डिस्कंटीन्यू' यानी स्थाई रूप से बंद घोषित कर दिया गया है। हालांकि, HMD ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या वजह है नोकिया स्मार्टफोन के बंद होने की और HMD ग्लोबल के इस फैसले का बाजार पर क्या असर पड़ेगा।


भारत और ग्लोबल मार्केट में नोकिया का आखिरी स्मार्टफोन

भारत में नोकिया ब्रांडेड आखिरी स्मार्टफोन Nokia G42 5G था, जिसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। वहीं, ग्लोबल मार्केट में Nokia XR21 इस ब्रांड के तहत आखिरी स्मार्टफोन था, जो 2023 में लॉन्च हुआ। HMD ने अपनी वेबसाइट पर नोकिया स्मार्टफोन के लिए एक अलग पेज बनाया है, जहां सभी मॉडल्स को 'डिस्काउंटेड' या 'डिस्कंटीन्यू' मार्क कर दिया गया है।

HMD अब अपने ब्रांड पर देगी ध्यान

अब HMD अपने खुद के ब्रांड नाम से स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। भारत में कंपनी ने पल्स, स्काईलाइन, फ्यूजन, और क्रेस्ट सीरीज के स्मार्टफोन पेश किए हैं। यह साफ है कि HMD अब नोकिया ब्रांड को छोड़कर अपने ब्रांड पर फोकस कर रही है।

क्या नोकिया फीचर फोन भी बंद होंगे?

हालांकि, नोकिया के फीचर फोन अभी भी बाजार में उपलब्ध हैं। ग्लोबल और इंडिया वेबसाइट पर इन्हें खरीदा जा सकता है। लेकिन, HMD ने अपने ब्रांड नाम से भी फीचर फोन लॉन्च किए हैं, जिससे लगता है कि भविष्य में नोकिया फीचर फोन भी बंद हो सकते हैं।

नोकिया का गौरवशाली इतिहास और पतन

नोकिया स्मार्टफोन का यह सफर 2000 के दशक में शुरू हुआ था, जब नोकिया मोबाइल फोन मार्केट का राजा हुआ करता था। लेकिन, स्मार्टफोन के दौर में कंपनी पीछे रह गई। HMD ग्लोबल ने 2016 में नोकिया ब्रांड को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अब यह सफर खत्म होता दिख रहा है।

क्या नोकिया ब्रांड फोन मार्केट में वापसी कर पाएगा?

अब सवाल यह है कि क्या नोकिया ब्रांड फोन मार्केट में कभी वापसी कर पाएगा? या यह अध्याय हमेशा के लिए बंद हो गया है? इसकी जानकारी अभी आने वाले समय में ही पता चलेगी।


Next Story