Noise ने लॉन्च की TVS iQube स्मार्टवॉच, अब कलाई पर मिलेगी स्कूटर की हर डिटेल, कीमत सिर्फ ₹2,999
Noise x TVS iQube Smartwatch Launched in India: Noise और TVS ने मिलकर भारत की पहली EV-कनेक्टेड स्मार्टवॉच Noise x TVS iQube लॉन्च की है। यह सीधे आपके TVS iQube स्कूटर से जुड़कर उसकी बैटरी, रेंज, और सेफ्टी अलर्ट्स जैसी सभी जरूरी जानकारी आपकी कलाई पर दिखाती है। इस शानदार स्मार्टवॉच को सिर्फ ₹2,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Noise x TVS iQube Smartwatch Launched in India News Hindi: भारत की लीडिंग वियरेबल ब्रांड Noise ने TVS Motor के साथ मिलकर Noise x TVS iQube स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। यह देश की पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जो सीधे आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्ट हो जाती है। अब राइडर्स को स्कूटर की बैटरी से लेकर सेफ्टी अलर्ट्स तक, हर जरूरी जानकारी सीधे अपनी कलाई पर मिलेगी।
स्कूटर से कैसे कनेक्ट होती है यह घड़ी?
यह स्मार्टवॉच टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन नमूना है, जिसे खास तौर पर TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के राइडर्स के लिए बनाया गया है। इस 'मेड-इन-इंडिया' स्मार्टवॉच को TVS Connect ऐप के जरिए स्कूटर से आसानी से जोड़ा जा सकता है। एक बार कनेक्ट होने के बाद, राइडर्स को स्कूटर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी सीधे अपनी घड़ी पर मिल जाती है।
इसमें स्कूटर का स्टेटस (जैसे लॉक्ड, चार्जिंग या राइड पर), बैटरी परसेंटेज (SoC) और बची हुई रेंज (DTE) जैसी जरूरी जानकारी शामिल है। यह ट्रैफिक में स्कूटर की रेंज का अनुमान लगाने में बहुत मदद करता है।
सेफ्टी और अलर्ट्स के जबरदस्त फीचर्स
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। अगर कोई आपके स्कूटर को चोरी करने या हिलाने की कोशिश करता है, तो घड़ी पर तुरंत वाइब्रेशन के साथ टो-अलर्ट (Tow/Theft Alert) आ जाता है।
इसके अलावा, इसमें क्रैश या फॉल डिटेक्शन फीचर भी है, जो किसी अनहोनी की स्थिति में अलर्ट भेजता है। आप जियोफेंसिंग के जरिए एक रेंज भी सेट कर सकते हैं, और स्कूटर के उस रेंज से बाहर जाने पर आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) आपको टायर्स की हवा का लाइव स्टेटस भी बताता है।
स्मार्ट टच डिस्प्ले और हेल्थ फीचर्स
Noise x TVS iQube स्मार्टवॉच में 1.78 इंच की बड़ी टच डिस्प्ले दी गई है, जो ऑलवेज-ऑन फीचर को सपोर्ट करती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है, जिससे आप राइड के दौरान कॉल्स मैनेज कर सकते हैं।
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे सभी जरूरी सेंसर्स मौजूद हैं। फिटनेस के शौकीनों के लिए 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चलती है और यह IP68 वाटर रेजिस्टेंट भी है।
कीमत और उपलब्धता
इस शानदार स्मार्टवॉच को एक बहुत ही आकर्षक इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक Noise x TVS iQube स्मार्टवॉच को सिर्फ ₹2,999 में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टवॉच जेट ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसे TVS iQube की ऑफिशियल वेबसाइट या gonoise.com से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। इस पैकेज के साथ खरीदारों को 12 महीने का Noise Gold सब्सक्रिप्शन भी कॉम्प्लिमेंटरी दिया जा रहा है।
