Begin typing your search above and press return to search.

New Nokia 4G Feature Phone Launche: HMD ने लॉन्च किए तीन नए Nokia 4G फीचर फोन, मिलेगी स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं!

New Nokia 4G Feature Phone Launche: HMD ग्लोबल ने हाल ही में तीन नए नोकिया फीचर फोन लॉन्च किए हैं - नोकिया 215 4G (2024), नोकिया 225 4G (2024) और नोकिया 235 4G (2024)। ये फोन दिखने में भले ही साधारण फीचर फोन लगें, लेकिन इनमें आपको कुछ खास फीचर्स मिल जाएंगे जो आमतौर पर सिर्फ स्मार्टफोन में ही देखने को मिलते हैं।

New Nokia 4G Feature Phone Launche: HMD ने लॉन्च किए तीन नए Nokia 4G फीचर फोन, मिलेगी स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं!
X
By Kapil markam

New Nokia 4G Feature Phone Launche: New Delhi: "HMD ने लॉन्च किए तीन नए Nokia 4G फीचर फोन - Nokia 215 4G, Nokia 225 4G और Nokia 235 4G। ये फोन इंटरनेट से कनेक्ट होकर न्यूज़, मौसम और यूट्यूब शॉर्ट्स दिखा सकते हैं। अभी सिर्फ Nokia 235 4G की कीमत पता है, जो करीब ₹5,800 है। इनमें Unisoc T107 प्रोसेसर, 64MB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी। साथ ही 1450mAh बैटरी और USB टाइप-सी चार्जिंग भी है।"

HMD Launches Three New Nokia 4G Feature Phones: HMD ग्लोबल ने हाल ही में तीन नए नोकिया फीचर फोन लॉन्च किए हैं - नोकिया 215 4G (2024), नोकिया 225 4G (2024) और नोकिया 235 4G (2024)। ये फोन दिखने में भले ही साधारण फीचर फोन लगें, लेकिन इनमें आपको कुछ खास फीचर्स मिल जाएंगे जो आमतौर पर सिर्फ स्मार्टफोन में ही देखने को मिलते हैं।

स्मार्टफोन जैसे फीचर्स वाले नए नोकिया फोन: नोकिया 215 4G (2024), नोकिया 225 4G (2024) और नोकिया 235 4G (2024)

इन नये नोकिया फोन की सबसे खास बात है इनका Cloud Apps। Cloud Apps की मदद से आप इन फोन को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं और मनोरंजन, बिजनेस या पढ़ाई से जुड़ी चीज़ें देख सकते हैं। जी हां, आप इन फोन पर न्यूज़, मौसम की जानकारी पा सकते हैं और यूट्यूब शॉर्ट्स भी देख सकते हैं।

नोकिया 215 4G (2024), नोकिया 225 4G (2024) और नोकिया 235 4G (2024) कितनी है कीमत?

अभी तक सिर्फ Nokia 235 4G (2024) की कीमत का ही पता चला है। इसे यूरोप की एक वेबसाइट पर EUR 64.99 (लगभग 5,800 रुपये) में देखा गया है। यह तीनों फोन ब्लैक, ब्लू और पर्पल रंगों में आते है। वहीं, बाकी दो फोन Nokia 225 4G (2024) और Nokia 215 4G (2024) की कीमतों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, अंदाजा लगाया जा रहा है कि Nokia 225 4G (2024) की कीमत करीब EUR 69 (लगभग ₹6,200) और Nokia 215 4G (2024) की कीमत EUR 59 (लगभग ₹5,300) के आसपास हो सकती है।

नोकिया 215 4G (2024), नोकिया 225 4G (2024) और नोकिया 235 4G (2024) के स्पेसिफिकेशन्स:

तीनों नए नोकिया फोन में आपको Unisoc T107 प्रोसेसर मिलेगा जो फोन की स्पीड बड़ाएगा। साथ ही, इनमें S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इन फोन में 64MB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है और आप 32GB तक का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। इसके अलावा, ये फोन 1450mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं जिसे कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 9.8 घंटे तक चलाया जा सकता है।

आजकल के स्मार्टफोन की तरह ही इन नये नोकिया फोन में भी आपको USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिल जाता है। अब आप चाहे तो अपने पुराने ईयरफोन्स इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नया हेडफोन खरीद सकते हैं।

स्क्रीन साइज की बात करें तो Nokia 225 में 2.4 इंच की स्क्रीन है वहीं Nokia 215 और Nokia 235 में थोड़ी बड़ी 2.8 इंच की स्क्रीन दी गई है। कैमरे की बात करें तो Nokia 215 में कोई कैमरा नहीं है लेकिन Nokia 225 में आपको 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है और Nokia 235 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह तीनों ही फोन ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। कुल मिलाकर, ये नए नोकिया फीचर फोन उन लोगों के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं जो एक ऐसे भरोसेमंद फोन की तलाश में हैं जो न सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग का काम करे बल्कि कुछ बेसिक इंटरनेट सुविधाएं भी दे।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story